Bomb Threaten an Demand Rs 20 Crore Extortion Money Doctor: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का आतंक चरम पर है। ताजा मामला एक मशहूर डॉक्टर से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का है। हैरानी की बात तो यह है कि रंगदारी की मांग चिट्ठी के जरिए की गई है। जैसे ही डॉक्टर से रंगदारी की मांग की खबर सामने आई बेगूसराय के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को IMA के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित सहित बाकी के डॉक्टरों ने मिलकर एसपी से मामले की जांच करने और सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
अपराधियों के ख़ौफ से दहला बिहार।
राजधानी पटना में लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के लिए मिला कि हत्या कर दी गई तो बेगूसराय के वास्तु विहार कॉलोनी में दो घरों में भाषण डकैती,लुटेरों ने लाखों का माल लूट और आराम से टहलते हुए निकल लिये । #जंगलराज #GundaRaj pic.twitter.com/NOF3NKd9ow---विज्ञापन---— Shekhar Shashi (मोदी का परिवार) (@sshekhar1520) December 22, 2023
चिट्टी भेजकर पैसे मांगे और मारने की धमकी
पीड़ित डॉक्टर की पहचान डॉ. रुपेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी ने डाक के जरिए धमकी भरा लेटर भेजा। इस पत्र में अपराधी ने 8 दिन के अंदर डॉ. रुपेश कुमार को 20 करोड़ रुपये रंगदारी देने के लिए कहा। इसके साथ धमकी देते हुए लिखा है कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो 9वें दिन से खेल चालू हो जाएगा और तुम्हारे क्लिनिक को बम से उड़ा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के सरकारी स्कूल में छात्रों से साफ कराया गया टॉयलेट
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे उसके पास स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र पहुंचा। हालांकि, इस पत्र को क्लीनिक स्टाफ ने रिसीव किया था। शाम को पेशेंट देखने के बाद जब उन्होंने पत्र खोल कर पढ़ा तो उसमे 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और नहीं देने पर क्लीनिक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित डॉक्टर को सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बात करते हुए IMA के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने आईएमए के प्रतिनिधि मंडल के साथ एसपी योगेंद्र कुमार से इसकी शिकायत की। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।