BJP Slams Nitish Kumar: भाजपा ने बिहार में उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। भाजपा ने कहा है कि भाई, बिहार में पाकिस्तान मत बनाओ, खुद पाकिस्तान जाओ। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समारोह के तहत करीब 200 उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं।
अभी पढ़ें – Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया
उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने वाले कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज भी कसा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि बिहार को विशेष दर्जा देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार नहीं किया गया।
उधर, भाजपा की राज्य इकाई ने ‘महागठबंधन’ सरकार के बड़े पैमाने पर रोजगार देने के वादे के तहत उर्दू कर्मियों की नियुक्ति पर सवाल उठाया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने नाराजगी जताते हुए कहा, “सीएम नीतीश कुमार की मंशा हर स्कूल में उर्दू शिक्षकों को बहाल करने की है। बिहार विधानसभा में उर्दू जानने वालों को नियुक्त करने की आवश्यकता क्यों है? अब हर थाने में उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की जाएगी?
उन्होंने आरोप लगाया कि “बिहार के मुस्लिम बहुल जिलों में दलितों, ओबीसी और ईबीसी का जीवन बर्बाद हो जाता है”, उन्होंने कहा, “भाई, बिहार में पाकिस्तान मत बनाओ, खुद पाकिस्तान जाओ।”
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें