BJP MLA’s petrol pump robbed: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने हथियारों के दम पर बीजेपी विधायक का पेट्रोल पंप लूट लिया। बेखौफ बदमाशों ने पहले हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप कर्मी को निशाना बनाया और फिर केबिन में घुसकर लूट को अंजाम दिया। अपराधी लूटपाट करने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। घटना पानापुर थाना क्षेत्र के पखनहां नेशनल हाइवे 28 के पास देर रात की है।
ये भी पढ़ेंः चुनाव की तैयारी, दांव पर सियासी जमीन; तेजस्वी की बिहार यात्रा के क्या हैं मायने?
बदमाशों ने लूटपाट की इस घटना में 2.25 लाख रुपये साफ कर दिए। अपराधियों ने लूट के साथ नोजल मैन की पिटाई की है। घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद मैनेजर के चैंबर में धावा बोला और फिर पेट्रोल पंप में लगे हुए सीसीटीवी के डीवीआर को उखाड़ कर ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल
3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
पेट्रोल पंप के मैनेजर बिट्टू कुमार और नोजलमैन विनय कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन थी, जिन्होंने हथियारों के दम पर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले नोजल मैन को लूटा और फिर केबिन में घुसकर लूटपाट किया। केबिन में लूटपाट करने के बाद अपराधी मैनेजर के केबिन में गए और सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ कर चले गए। पीड़ित कर्मियों ने बताया कि बदमाशों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच थी। ये बदमाश बिना मास्क लगाए लूटपाट करने पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
पूरे मामले में एसएचओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूटपाट को अंजाम दिया है। मामले में जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधी अपने साथ पेट्रोल पंप का सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले में टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम छापा भी मार रही हैं।