---विज्ञापन---

CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल

Bihar CMO Office Threat : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई, क्योंकि आतंकी संगठन अलकायदा ग्रुप के नाम से एक धमकी भरा मेल है। इस मेल के जरिए सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Aug 3, 2024 23:44
Share :
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टी नेताओं की अंदरूनी लड़ाई पर चुप्पी साधे हुए हैं। फाइल फोटो

Bihar CMO Office Threat : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। ‘अलकायदा ग्रुप’ के नाम से सीएमओ कार्यालय के पास एक ईमेल आया है। इसे लेकर पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बिहार के सीएमओ ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में सचिवालय थाना के एसएचओ संजीव कुमार ने 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर के अनुसार, पटना के सीएमओ ऑफिस को 16 जुलाई को धमकी भरा मेल आया था। इस आईडी achw700@gmail.com से मेल आया था, जिसमें अलकायदा ग्रुप लिखा हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Facebook पर प्यार, ‘IAS अफसर’ हुई शादी को तैयार, पटना में ‘लुटेरी’ की ऐसे खुली पोल

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

---विज्ञापन---

मेल भजने वाले ने सीएमओ दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि इस तरह का मेल करना अपराध है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 2023 की धारा 351 (2), (3), सूचना एवं प्रौद्योगिरी अधि. 2000 की धारा 66 (f) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढे़ं : बिहार की मेडिकल स्टूडेंट का महाराष्ट्र में मर्डर, अफेयर के शक में चौथे फ्लोर से फेंका

मामले की जांच कर रही पुलिस

सचिवालय थाने की पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी। साथ ही ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मेल में यह भी लिखा गया था कि बिहार की स्पेशल पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती है। इस मेल को हल्के में लेने की कोशिश न करे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Aug 03, 2024 11:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें