BJP Video on Lalu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव से पहले सियासी दल लगातार बयानबाजी से हीटवेव जैसी स्थिति बना दे रहे हैं। इस बीच आज पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर आज महागठबंधन की बड़ी बैठक होनी है। बैठक में कांग्रेस और सीपीआई के सदस्य नेता शामिल होंगे। बीजेपी ने लालू यादव और आरजेडी पर निशाना साधता एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लालू यादव के के शासन को जंगलराज की संज्ञा दी गई है। वीडियो को बीजेपी ने आज अपने एक्स सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।
अपहरण हत्या उगाही से, लूट घोटाला गुंडाई से,
बिहार के सब जिला जंगलराज में था हिला…#BhulegaNahiBihar pic.twitter.com/Q0reo8gMDN---विज्ञापन---— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 12, 2025
बता दें कि वीडियो में लोग पब्लिक प्लेस पर बातचीत करते नजर आ रहे है जिसमें वे कहते हैं कि एनडीए सरकार में आज सभी को मदद मिल रही है और काम भी हो रहा है। इस दौरान एक युवक ने बीच में टोकते हुए कहा कि 20 साल पहले की सरकार कौनसी बुरी थी? वीडियो में लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा गया है परिवारवाद को थोपकर फैलाया अंधेरा, जंगल राज को भूलेगा नही बिहार।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पटना में कार चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंदा,1 महिला कॉन्स्टेबल की मौत, 2 दरोगा घायल
गौरतलब है कि बीजेपी ने इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को लेकर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इस वीडियो का टाइटल था बाप-बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार। बीजेपी की यह रणनीति पुरानी और नई की कहानी पर आधारित है। बीजेपी का चुनाव से ऐन पहले वीडियो जारी करना यह बता रहा है कि पार्टी सोशल मीडिया को एक बार फिर बड़े चुनावी हथियार के तौर इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ेंः ‘लड़ेगा हारेगा फिर सीखेगा’, चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव का तंज