Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीजेपी ने शंखनाद कर दिया है। 14 अक्टूबर को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। लेकिन इस बार बीजेपी ने कई दिग्गजों के नाम काटे हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मंत्री मोतीलाल यादव का है। उनका टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने इन दिग्गजों के बदले नए युवा चेहरों को मौका दिया है।
किसका कहां से कटा टिकट
बीजेपी ने बिहार की 243 सीटों के लिए पहली सूची जारी कर कर दी है। पहली सूची में पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, आरा से वरिष्ठ विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, रिगा सीट से मंत्री मोतीलाल प्रसाद, औराई से रामसूरत राय और अररिया के नरपतगंज से जयप्रकाश यादव का टिकट काटा गया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सम्राट चौधरी? जिन्हें BJP की पहली सूची में मिला टिकट, तारापुर सीट से परिवार का पुराना नाता
इन युवाओं को मिला मौका
पटना साहिब से नंदकिशोर यादव की जगह अब रत्नेश कुशवाहा मैदान में हैं।
आरा से वरिष्ठ विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह का टिकट कटा।
रिगा सीट से मंत्री मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को टिकट मिला।
औराई से रामसूरत राय की जगह रमा निषाद को मौका दिया गया।
अररिया के नरपतगंज से जयप्रकाश यादव की जगह अब देवंती यादव उम्मीदवार होंगी।
कुमारहार सीट से अरुण सिंह का टिकट भी काटा गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 71 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें किसे-कहां से मिला टिक