Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को निकाली जा रही एक बाइक रैली में एक युवक द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। जिसके बाद सीतामढ़ी पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुट गई है।
दो वीडियो हुए वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बाइक रैली के दौरान एक बाइक पर पीछे की तरफ बैठा एक युवक हाथ में हथियार लेकर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान युवक जिन्दाबाद-जिन्दाबाद के नारे भी लगा रहा है। इस पूरी घटना के दो वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमें एक वीडियो 26 सैकेंड का है और दूसरा वीडियो 1 मिनट का है।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
रैली के दौरान युवक द्वारा हथियार लहराने के वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंचा। वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और हथियार लहराने वाले युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि संबंधित युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ‘सड़क बन गई तो पुलिस…’, लालू प्रसाद यादव पर जेपी नड्डा का हमला; कार्यकर्ताओं से की ये अपील