---विज्ञापन---

बिहार

बिहार की एक बाइक रैली में युवक ने लहराया हथियार, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को निकाली जा रही एक बाइक रैली में एक युवक द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। जिसके बाद सीतामढ़ी पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लिया है। पढ़िए सीतामढ़ी से आदित्यनंद आर्य की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 30, 2025 21:48
Sitamarhi News, Sitamarhi Police, Sitamarhi Latest News, Bihar News, Bihar Election, Bike Rally, Viral Video, सीतामढ़ी न्यूज, सीतामढ़ी पुलिस, सीतामढ़ी ताजा खबर, बिहार न्यूज, बिहार चुनाव, बाइक रैली, वायरल वीडियो
निकाली जा रही बाइक रैली

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को निकाली जा रही एक बाइक रैली में एक युवक द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। जिसके बाद सीतामढ़ी पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुट गई है।

दो वीडियो हुए वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बाइक रैली के दौरान एक बाइक पर पीछे की तरफ बैठा एक युवक हाथ में हथियार लेकर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान युवक जिन्दाबाद-जिन्दाबाद के नारे भी लगा रहा है। इस पूरी घटना के दो वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमें एक वीडियो 26 सैकेंड का है और दूसरा वीडियो 1 मिनट का है।

---विज्ञापन---

युवक की तलाश में जुटी पुलिस

रैली के दौरान युवक द्वारा हथियार लहराने के वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंचा। वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और हथियार लहराने वाले युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि संबंधित युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘सड़क बन गई तो पुलिस…’, लालू प्रसाद यादव पर जेपी नड्डा का हमला; कार्यकर्ताओं से की ये अपील

First published on: Aug 30, 2025 09:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.