---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के 6 जिलों में यलो अलर्ट, गरजेंगे बादल, बारिश से करवट लेगा मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि 24 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 24, 2025 07:07
Bihar weather Latest Update

बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से राज्य में तापमान गिरा है। बारिश के बाद एक बार फिर से बिहार के मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 मार्च के लिए भी मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट 6 जिलों के लिए जारी किया है। इन 6 जिलों के अलावा उनके आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। जानिए आज आपके जिले में मौसम का क्या मिजाज रहेगा?

यलो अलर्ट जारी

पटना मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए तेज हवाओं, वज्रपात, मेघ गर्जन और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिन 6 जिलों में मौसम बदल सकता है उनमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका का नाम शामिल है। इसके अलावा इनके आसपास के क्षेत्रों, जैसे- मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और सहरसा में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पटना के सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अपने ही निकले कातिल, सामने आई ये वजह


हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। फिलहाल 25, 26 और 27 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे एक बार फिर से गर्मी का एहसास बढ़ सकता है।

बीते दिन कितना रहा तापमान

बिहार में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान गोपालगंज में 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, वाल्मिकीनगर में 32.6 (0.6), मोतिहारी में 33 (-2.6), पुपरी में 32.8 (0.5), मधुबनी में 33.2 (-0.3), जिरादेई में 33.3 (-1.2), मुजफ्फरपुर में 30.4 (-0.4), छपरा में 31.8 (1.3), वैशाली में 32.1 (0), दरभंगा में 33.5(-0.8), समस्तीपुर में 31.6 (0), सुपौल में 29.8(-1.8), फारबिसगंज में 29.4 (1), मधेपुरा में 2 9(-0.2), पूर्णिया में 29 (-0.5), बक्सर में 33.9 (-2.7), भोजपुर में 32.9(-1.2), बेगुसराय में 31.7 (0.1), अगवानपुर में 30.5 (-1.8), खगड़िया में 30.2 (-0.9), कटिहार में 29(0.7), सासाराम में 21.7 (-1.9), नालंदा (राजगीर) में 31.2 (-1.6), शेखपुरा में 31.6 (-0.9), भागलपुर में 30.6 (-0.2), डेहरी में 32.2(-1), औरंगाबाद में 32.5 (-2.3), गया में 31.2 (-1.6) और बांका में तापमान 32.5 (1.4) डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। इन सभी जिलों में तापमान के साथ दिए गए माइनस और प्लस के निशान तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट को दर्शाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में खत्म हुआ पुलिस का खौफ! हाथों में हथियार लेकर Reel बना रहे युवक

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 24, 2025 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें