Bihar Chunav 2025 Jhanjharpur Vidhan Sabha Seat: बिहार की राजनीति काफी दिलचस्प रही है। राज्य में कई बार सत्ता के अचानक से उलटफेर ने देश को चौंकाया है, लेकिन यहां पर एक सीट ऐसी भी है, जहां पर एक ही परिवार सालों साल एक ही सीट पर राज करता आ रहा है। हम बात कर रहे हैं झंझारपुर विधानसभा सीट की, जहां पर लंबे समय तक मिश्र परिवार ने जीत हासिल की है। 2020 में भी उसी परिवार के सदस्य ने जीत दर्ज की है। जानिए झंझारपुर सीट का चुनावी इतिहास क्या है।
2020 के चुनाव में कौन जीता?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। ये उम्मीदवार नितीश मिश्रा थे, जिन्हें 94,854 वोट मिले। झंझारपुर सीट पर उनके सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार राम नारायण यादव थे, जिन्हें 53,066 वोट मिले थे। भाजपा ने ये सीट 41,788 वोटों के अंतर से जीती थी। इस रेस में स्वतंत्र (IND) उम्मीदवार गंगा प्रसाद गंगोत्री भी थे, जिन्हें 8,658 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें: ‘चीजें बदलने के लिए मुझे पावर चाहिए’, चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान
एक ही परिवार का रहा लंबे समय तक राज
इस सीट पर जनता ने ज्यादा पार्टियों को जीत का मौका नहीं दिया है। झंझारपुर की जनता ने उम्मीदवार के तौर पर मिश्र परिवार के सदस्यों को ही पसंद किया। दरअसल, इस सीट पर लंबे वक्त तक मिश्र परिवार का राज रहा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने 1972 से 1990 तक लगातार 5 बार यहां जीत हासिल की। इसके बाद उनके बेटे ने उनके ही कदमों पर चलते हुए इस लेगेसी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 2005, 2010 और 2020 इस सीट से जीत का परचम लहराया।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Sugauli Vidhan Sabha Seat, सुगौली: कब किसने मारी बाजी… देखें सुगौली में हार-जीत का ‘लेखा जोखा’