---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Politics: नीतीश ने आखिर तेजस्वी को ही क्यों चुना? प्रशांत किशोर ने बिहार के CM की रणनीति का किया खुलासा

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की राजनीति में पिछले साल बड़ा खेला करते हुए एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए थे। वे न सिर्फ महागठबंधन में शामिल हुए बल्कि इस दौरान उन्होंने खास तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को तरहीज दी। कई […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jan 27, 2023 19:29
bihar politics

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की राजनीति में पिछले साल बड़ा खेला करते हुए एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए थे। वे न सिर्फ महागठबंधन में शामिल हुए बल्कि इस दौरान उन्होंने खास तौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को तरहीज दी। कई मौके पर बैठक में नीतीश की जगह तेजस्वी यादव को देखा गया। आखिर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर क्यों चुना? नीतीश के इस फैसले के पीछे कोई बड़ा खेल है? इन सभी बातों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार ने चौंकाने वाला दावा किया है।

प्रशांत किशोर बोले- नीतीश के फैसले के पीछे बड़ी वजह है

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुना क्योंकि बिहार के CM जानते हैं कि 2025 के बाद वे खुद मुख्यमंत्री नहीं होंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 के बाद जब तेजस्वी यादव राज्य का नेतृत्व संभालेंगे तब उनके नेतृत्व में बिहार को काफी नुकसान होगा और बिहार की जनता एक बार फिर जदयू की तरफ वापस आएगी और उन्हें मुख्यमंत्री चुनेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएशिंदे सरकार ने पूर्व की उद्धव सरकार का फैसला पलटा, मुंबई पार्क से हटाया टीपू सुल्तान का नाम

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार हर हाल में 2025 के बाद भी अपनी राजनीतिक विरासत को जारी रखना चाहते हैं इसलिए वे नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए। प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि मार्च 2022 को जब नीतीश कुमार मुझसे दिल्ली में मिले, तो उन्होंने मुझे महागठबंधन के बारे में बताया और इसमें शामिल होने का अनुरोध किया।

और पढ़िएप्रधानमंत्री मोदी बोले- भारत में लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, यही चिंता की बात

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि जब उनकी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई, उस दौरान नीतीश कुमार को पता था कि अगर उन्होंने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रखा, तो 2024 के चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा देगी और अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएगी, इसलिए नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 27, 2023 02:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.