---विज्ञापन---

बिहार

Bihar News: रातों रात गायब हुई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति, गांव में मची अफरा-तफरी

Bihar News: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जैबर गांव में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। गांव में रविवार रात बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी कर ली गई, जिसके बाद गांव वालों ने हंगामा किया। पढ़िए बिहार से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 7, 2025 13:05
Bihar Patna News Jaibar village
Photo Credit- News24

Bihar News: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जैबर गांव में रविवार रात बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी हो जाने से इलाके में भारी तनाव और आक्रोश फैल गया है। यह मूर्ति गांव के रविदास टोला स्थित एक चबूतरे पर स्थापित थी, जो वर्षों से दलित समाज के लिए श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक मानी जाती थी। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना से ग्रामीणों में उबाल

सोमवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने मूर्ति को गायब पाया, पूरे जैबर गांव में अफरा-तफरी मच गई। रविदास टोला के लोगों ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को पहले चुपचाप हटाया और फिर कहीं फेंक दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पटना में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, घर लौटते समय वारदात को दिया अंजाम

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और गांव व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

मूर्ति की ऐतिहासिक और सामाजिक महत्ता

चोरी गई मूर्ति फाइबर से बनाई गई थी, जो लगभग दो फीट ऊंची थी। इसकी स्थापना साल 2007 में तत्कालीन बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा दलित अधिकार मंच के माध्यम से करवाई गई थी। यह स्थल हर वर्ष अंबेडकर जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनता था। ग्रामीणों का कहना है कि यह मूर्ति केवल एक मूर्तिकला नहीं, बल्कि समाज के स्वाभिमान और आत्मगौरव की प्रतिमूर्ति थी।

ये भी पढ़ें: Bihar News: ‘मुख्यमंत्री अचेत, पुलिस पस्त…’, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला

First published on: Jul 07, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें