---विज्ञापन---

असम की लड़की को बचाने मामा और भाई कस्टमर बनकर पहुंचे रेड लाइट एरिया, फिर हुआ बड़ा खुलासा

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में असम से अगवा कर लाकर बेची गई एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि देह व्यापार करने वाले आरोपी फरार हो गए। बरामद पीड़ित युवती असम के कामरूप जिले की रहने वाली है। उसके गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा हाजो थाना में दर्ज कराई गई थी। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 3, 2023 21:27
Share :
Sex racket in Bihar, Sitamarhi, Assam girl, Sitamarhi Police, Sex Racket In Sitamarhi, Red Light Area
बरामद युवती का मेडिकल जांच करने के उपरत परिजनों को सौंपा जायेगा।

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में असम से अगवा कर लाकर बेची गई एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि देह व्यापार करने वाले आरोपी फरार हो गए। बरामद पीड़ित युवती असम के कामरूप जिले की रहने वाली है।

उसके गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा हाजो थाना में दर्ज कराई गई थी। लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका था। शुक्रवार को पुलिस को परिजनों युवती के रेड लाइट एरिया में होने की सूचना दी गई। जिसके बाद गठित टीम ने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर युवती को सकुशल बरामद किया है।

---विज्ञापन---

ग्राहक के कॉल से युवती का चल पता

एसपी ने हरकिशोर राय के अनुसार, यूपी के एक शख्स ने बताया कि बीते 28 फरवरी को एक युवक का कॉल उनके मोबाइल पर आया। कॉलर ने बताया कि उसकी बहन को बिहार के सीतामढ़ी जिला के रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया है। जिसे जबरन बंधक बनाकर लोग रखे हुए हैं।

जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना हाजो थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कामरूप एसपी द्वारा सीतामढ़ी एसपी से संपर्क किया गया। इसके बाद शुक्रवार को परिजन सीतामढ़ी पहुंचे और एसपी से मिले। युवती के रेड लाइट एरिया में होने की पुष्टि और उसके सकुशल बरामदगी को लेकर पहले लड़की के मामा और भाई को पुलिस ने ग्राहक बना कर भेजा।

---विज्ञापन---

जहां रेड लाइट एरिया स्थित मंजूर खलीफा के घर पहुंचे के बाद युवती को परिजनों के सामने परोसा गया। जिसके बाद परिजन बहाना बनाकर वहां से निकल आए और इसकी सूचना नगर थाना को दी।

चारों ओर से नाकाबंदी कर की गई छापेमारी

नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर महिला हेल्पलाइन प्रभारी लक्ष्मी कुमारी मसौली थाना पुलिस और सिमरा पुलिस केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई।

छापेमारी से पूर्व पुलिस ने रेड लाइट एरिया को चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद एक-एक कर पुलिसकर्मी मंजूर खलीफा के निवास स्थान पर पहुंचे। हालांकि इस दौरान पुलिस को देख रेड लाइट एरिया में हलचल मच गई और सभी व्यापारी इधर-उधर भागने लगे।

क्या है पूरा मामला 

अगमावा की गई युवती को बरामद करने आए मामा ने बताया की 1 माह पूर्व घर से सामान लाने के लिए निकली थी। जिसके काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी, जिसकी बहुत तलाश की गई। जिसके बाद हाजो थाना में भांजी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती के मामा ने बताया कि परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे।

क्या कहती है पुलिस?

नगर थाने के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि असम की लड़की को बरामद किया गया है। मामले को एल कर परिजन के बयान पर बरामद किए गए गृहस्वामी के विरोध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी। फिलहाल बरामद युवती का मेडिकल जांच करने के उपरत परिजनों को सौंप जायेगा।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: इश्क, नाजायज संबंध और प्रेमी की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग: इस मर्डर मिस्ट्री ने पति की कंपा दी रूह

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 03, 2023 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें