---विज्ञापन---

Bihar News: ईंट भट्ठा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई; PM मोदी, CM नीतीश ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Motihari Blast News: मोतिहारी में शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठा में हुए विस्टफोट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के मोतिहारी जिले में एक ईंट भट्ठा विस्फोट (Brick Kiln Blast) में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 24, 2022 11:57
Share :

Motihari Blast News: मोतिहारी में शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठा में हुए विस्टफोट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के मोतिहारी जिले में एक ईंट भट्ठा विस्फोट (Brick Kiln Blast) में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यायल के एक ट्वीट में कहा गया कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से पीड़ित, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठा चिमनी विस्फोट की दुखद घटना। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

और पढ़िए – Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के 2024 में PM बनने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान, जानें क्या बोले

8 लोगों के घायल होने की सूचना

एएसपी रक्सौल ने शुक्रवार को बताया कि मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट के बाद 9 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दस से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पढ़िए – RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- भारत अब रहने लायक नहीं; भाजपा की नसीहत- वे पाकिस्तान जा सकते हैं

मोतिहारी के डीएम ने कहा कि रामगढ़वा के नरिरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। आठ लोग रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मलबा साफ किया जा रहा है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 24, 2022 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें