---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के मंत्रियों को कितनी मिलती है सैलरी? 20 नवंबर को शपथ ले सकते हैं 20 मंत्री, सामने आए संभावित नाम

Bihar Ministers salary wages detail: बिहार में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. बिहार में मंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती होगी? कभी सोचा, अकेली सैलरी ही नहीं, उन्हें क्षेत्रीय भत्ता भी मिलता है और डेली अलाउंस भी. इसके अलावा रैंक के हिसाब से मंत्रियों को गेस्ट अलाउंस भी मिलता है. इसके अलावा सरकारी ड्यूटी के लिए ट्रैवलिंग अलाउंस प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलता है. नीतीश सरकार के मंत्रियों के शपथ से पहले जानें मंत्रियों के मंथली सैलरी स्ट्रक्चर की डिटेल.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 18, 2025 13:45
Bihar Ministers salary wages detail

Bihar Ministers salary wages detail: बिहार में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. बिहार में मंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती होगी? कभी सोचा, अकेली सैलरी ही नहीं, उन्हें क्षेत्रीय भत्ता भी मिलता है और डेली अलाउंस भी. इसके अलावा रैंक के हिसाब से मंत्रियों को गेस्ट अलाउंस भी मिलता है. इसके अलावा सरकारी ड्यूटी के लिए ट्रैवलिंग अलाउंस प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलता है. नीतीश सरकार के मंत्रियों के शपथ से पहले जानें मंत्रियों के मंथली सैलरी स्ट्रक्चर की डिटेल.

यह भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले BJP-JDU में खींचतान, एक पद और विभाग पर नहीं बन रही सहमति

---विज्ञापन---

बिहार के मंत्रियों को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार बिहार के मंत्रियों को हर महीने 65 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा 70 हजार रुपये क्षेत्रीय भत्ता भी हर महीने मिलता है. 3500 रुपये दैनिक भत्ता इसके अलावा राज्य मंत्री का गेस्ट अलाउंस साढ़े 29 हजार और उपमंत्री का 29 हजार है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2025 में कैबिनेट मीटिंग में सैलरी-भत्तों को तीस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे पहले मंत्रियों की सैलरी 50 हजार रुपये थी, क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार रुपये, दैनिक भत्ता 3000 रुपये तथा गेस्ट अलाउंस 24 हजार रुपये था. सैलरी की डिटेल बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आधिकारिक प्रेस नोट पर अंकित है, जो अप्रैल में कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार के अपर सचिव सुमन कुमार के नाम से जारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: अब कहां हैं रोहिणी आचार्य? RJD के वरिष्ठ नेता ने दिया बयान, पोस्ट कर राजनीति और लालू परिवार छोड़ा था

---विज्ञापन---

शपथ लेने वाले संभावित मंत्री कौन से?

नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को फाइनल करने के लिए दिल्ली में अमित शाह के आवास पर जेपी नड्डा की मौजूदगी में संजय झा , ललन सिंह से बातचीत हो रही है. शाम साढ़े 3 बजे धर्मेंद्र प्रधान , संजय झा , ललन सिंह सहित NDA के अन्य नेता विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. यहां शपथ ग्रहण समारोह , मंत्रिमंडल और विधान सभा अध्यक्ष पद को लेकर आपसी बातचीत होगी. मंत्रियों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है. हर छह विधायक पर एक मंत्री पद के फॉर्मूले पर सहमति बनी है. इस हिसाब से जदयू के कोटे से 14 (मुख्यमंत्री सहित) अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, सुनील कुमार, जयंत राज, विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और भाजपा के कोटे से संभावित नामों में मंगल पांडे, हरि सहनी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) से संजय पासवान, राजू तिवारी, राजीव रंजन सिंह, जीतन मांझी की पार्टी HUM से संतोष सुमन और आरएलएम के कोटे से स्नेहलता कुशवाहा को मंत्री पद दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिहार CM फाइनल होते ही NDA के मंत्रालयों का फॉर्मूला भी तय, जानें किस पार्टी से कौन बनेगा मंत्री?

First published on: Nov 18, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.