TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

तेज प्रताप वाला सरकारी बंगला मिला लखेंद्र पासवान को, मंत्री बोले- फंखे, AC, कुर्सी, बल्ब तक गायब

तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्हें 25 नवंबर 2025 को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. इनके साथ ही राबड़ी देवी को भी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था.

बिहार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि तेज प्रताप ने जो बंगला खाली किया, उससे जरूरी चीजें भी गायब हैं. तेज प्रताप ने जो बंगला खाली किया है, वह नीतीश सरकार में आवास मंत्री मंत्री लखेंद्र पासवान को मिला है. लेकिन मंत्री का कहना है कि वह बंगला रहने लायक ही नहीं है. क्योंकि उस बंगले से पंखे, एसी, बल्ब तक गायब हैं.

साथ ही मंत्री ने कहा कि बंगले की छत भी टूटी हुई है. इसके अलावा इसके गेट भी टूटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस बंगले की मरम्मत नहीं की जाएगी, तब तक वह रहने लायक नहीं होगा. 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित इस बंगले से फर्नीचर भी गायब है. मंत्री ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंगले की स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है. विभाग के अधिकारियों ने आकर बंगले की हालत भी देखी.

---विज्ञापन---

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगले से खाली किया गया सामान, दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, तेज प्रताप यादव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया इन आरोपों पर नहीं आई है.

---विज्ञापन---

बता दें, तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्हें 25 नवंबर 2025 को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. इनके साथ ही तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी को भी उनका बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था.


Topics:

---विज्ञापन---