---विज्ञापन---

बचपन का प्यार विधवा होने के बाद चढ़ा परवान, बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी

Bihar News: दुनिया में कई प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं, तो कई सालों बाद अपनी मंजिल हासिल कर लेती हैं। बिहार के जहानाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर सालों के बिछड़े दो लोगों की शादी कराई गई है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 13, 2024 14:35
Share :
bihar Jehanabad news

Bihar News: जब प्रेम की बात आती है तो एक फिल्मी डायलॉग हमेशा बोला जाता है, किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। भले ही यह एक फिल्मी लाइन है लेकिन आज बिहार के एक प्रेमी जोड़े पर एक दम फिट बैठती है। दरअसल, जहानाबाद से एक मामला सामने आया है जहां पर एक गौरक्षणी मंदिर में शादीशुदा प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई है। ये दोनों सालों से एक दूसरे के प्यार में थे।

सालों के बिछड़े फिर से मिले

कहते हैं कि ईश्वर सबकी किस्मत लिखता है, ये साबित करने वाला एक मामला जहानाबाद में सामने आया। गुरुवार को यहां गौरक्षणी मंदिर में दो लोगों की शादी कराई गई। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों का एक समय पर प्रेम प्रसंग था लेकिन कई कारणों के चलते दोनों अलग हो गए। दोनों की ही दूसरी जगह शादी हो गई थी, लेकिन शायद किस्मत को उनका यूं अलग होगा मंजूर नहीं था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मैंने शादी की तो प्रेमिका जान दे देगी, जयमाला के बाद फेरे लेने से पीछे हटा दूल्हा

क्या है प्रेम कहानी?

किशोरावस्था में युवा लड़के लड़कियों का एक दूसरे के प्रेम में पड़ना आम बात है। कई बार यह प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं तो कई पूरी हो जाती हैं। दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले युवक विजय साव और चंचला कुमारी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। दोनों एक समय पर एक दूसरे के प्रेम में थे, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने ही अलग अलग शादी कर अपनी नई जिंदगी शुरू की।

---विज्ञापन---

दोनों के जीवन साथियों की हुई मौत

दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन सुकून से जी रहे थे। लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था। कुछ वक्त के बाद विजय साव की पत्नी गुजर गई और चंचला कुमारी के पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक बार फिर से दोनों अकेले हो गए। इसी बीच फिर से दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की। इसके बाद ही दोनों की बात शादी तक पहुंच गई। गुरुवार को दोनों ने गौरक्षणी मंदिर में शादी कर ली। आपको बता दें कि दोनों के ही 2-2 बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar के कटिहार जिले के इस स्कूल की व्यवस्था देख ACS एस सिद्धार्थ भी दंग…अब होगी कार्रवाई

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 13, 2024 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें