---विज्ञापन---

बिहार

‘तेजस्वी यादव कट्टा वाला नेता कुकर्मों की खोल दूंगा पोल’, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोरने रविवार को राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही बेतिया जिले के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को भी जमकर सुनाया है। पढ़ें मनोज कुमार की पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 20, 2025 22:09
Bihar News, Prashant Kishor, PK, Jan Suraaj Party, Tejashwi Yadav, RJD, BJP, MP Dr Sanjay Jaiswal, Bihar, Bettiah, बिहार समाचार, प्रशांत किशोर, जन सुराज पार्टी, तेजस्वी यादव, राजद, भाजपा, सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बिहार, बेतिया
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर लगातार रैली कर रहे हैं। रविवार को प्रशांत कुमार बिहार के बेतिया जिला पहुंचे। यहां उन्होंने राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव को कट्टा वाला नेता बता दिया।

ये भी पढ़ें: पटना में सियासी भूचाल: निशांत के जन्मदिन पर उपेंद्र कुशवाहा ने पिता नीतीश कुमार को दी ये सलाह

---विज्ञापन---

प्रशांत ने चेतावनी के साथ दी धमकी

प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन के लोग रोजगार मेला लगा रहे है। लालू राज में बिहार जंगलराज के नाम से जाना जाता था। इसी चंपारण में पूरी बस के यात्रियों को अपहरण कर लिया जाता था। उस दौर में बिहार के युवा नही जायेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज तेजस्वी कलम बांट रहे है। इनकी पहचान कट्टा वाली है। ये बूढ़ा शेर वाली कहावत है सोने की कंगन दिखा शिकार करता था। राजद का चरित्र कभी नहीं बदल सकता है। ये सत्ता में आएंगे तो वही करेंगे जो इनका चरित्र है। इस बीच उन्होंने बेतिया के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को भी जमकर सुनाया।

सांसद ने कसा था तंज

सांसद ने शनिवार को फेसबुक पर पीके को शराब पीने को लेकर तंज कसा था। इस पर पीके ने कहा कि इसी फेसबुक पर डॉक्टर संजय जयसवाल कभी जदयू को तोड़ने के बारे में लिखा करते थे तो भाजपा ने उन्हीं को तोड़कर बाहर कर दिया। अब वो हमारे बारे में लिख रहे हैं तो हम उनको खुली चेतावनी और धमकी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

कुकर्मों की पोल खोल दूंगा

उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर संजय जयसवाल उनसे नहीं उलझे, नही तो उनके कुकर्मों की पोल खोल दूंगा। ऐसी पोल खुलेगा की छुपने के लिए जगह भी नहीं मिलेगी। यह संजय जयसवाल दिलीप जायसवाल के रनर के रूप में उतरे हैं। मैं लगातार बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर सिखों के मेडिकल कॉलेज के लिए सवाल कर रहा हूं। उनके बचाव में संजय जयसवाल मुझसे उलझ रहे हैं। यह रनर हैं। इनके कुकर्मों का इनका पोल खोल के रख दूंगा बेतिया में इनका पेट्रोल पंप नर्सिंग होम कैसे चलता है।

ये भी पढ़ें: ‘मोदी जी ओ मोदी जी, अपराध से बचाए नहीं…’, तेजस्वी यादव ने गाना शेयर कर पीएम पर कसा तंज

प्रशांत ऐसे ऐरे गैरों से नहीं उलझता

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को बखूबी जानकारी है। प्रशांत किशोर ऐसे ऐरे गैरों से नहीं उलझता है कितने आए कितने गए। संजय जायसवाल को कौन पूछता है?

First published on: Jul 20, 2025 09:37 PM

संबंधित खबरें