---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी में सीट शेयरिंग डील फाइनल, VIP 18 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी में सीट शेयरिंग डील फाइनल, VIP 18 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 15, 2025 10:54
tejashwi yadav | mukesh sahani | india block
तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के रवैये से नाराजगी जताई थी.

RJD-VIP Seat Sharing Update: आखिरकार बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहा एक विवाद सुलझ ही गया. तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को 18 सीटें दे दी हैं और अब RJD-VIP के बीच डील फाइनल हो गई है. नए सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी 18 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ेगी. बता दें कि मुकेश सहनी 20 से ज्यादा सीटें मांग रहे थे और तेजस्वी 15 सीटें देने को तैयार थे, काफी जद्दोजहद के बाद 18 सीटों पर दोनों में सहमति बनी.

यह भी पढ़ें: NDA महागठबंधन को करारा झटका, उपेंद्र कुशवाहा ने दिए टूट के संकेत, अमित शाह ने बुलाया दिल्ली

---विज्ञापन---

सहनी में डिप्टी CM पद पर ठोकी दावेदारी

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद इंडिया ब्लॉक महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, VIP, लेफ्ट पार्टियां) में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू हुआ. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अध्यक्ष मुकेश सहनी ने 20 से ज्यादा सीटें और डिप्टी CM का पद मांगा, लेकिन RJD सिर्फ 15 सीटें देने को तैयार थी. मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में महागठबंधन के बीमार होने की बात की और दिल्ली जाकर इलाज कराने की बात कही तो तेजस्वी नाराज हो गए और उन्होंने मुकेश सहनी को चेतावनी दे डाली कि गठबंधन मं रहना है तो 15 सीटें ले, वरना आप अपना फैसला लेने को आजाद हैं.

यह भी पढ़ें: NDA में सीट बंटवारे के बाद नया विवाद, नीतीश कुमार ने चिराग की 3 सीटों से उतारे अपने प्रत्याशी

---विज्ञापन---

ऐसे चला सीट शेयरिंग विवाद और घटनाक्रम

बता दें कि 8 सितंबर को महागठबंधन की बैठक हुई, जिसके बाद मुकेश सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है और वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. एकजुटता का दावा करते हुए उन्होंने डिप्टी CM बनने का दावा किया. 16 सितंबर को मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने फिर से दोहराया कि इंडिया ब्लॉक महागठबंधन में कोई विवाद नहीं और उनकी पार्टी साहेबगंज सीट पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: जन सुराज के प्रशांत किशोर ने छोड़ी उम्मीदवारी, राघोपुर से चंचल सिंह को बनाया प्रत्याशी

10 अक्टूबर को RJD ने मुकेश सहनी को 14 सीटें ऑफर की, लेकिन सहनी 20 से ज्यादा सीटें लेने पर अड़ गए. इस वजह से तेजस्वी यादव की बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई और तेजस्वी-मुकेश दोनों ने चुप्पी साध ली. 11 अक्टूबर को एक पोस्ट लिखकर सहनी ने करीब 30 सीटों और डिप्टी CM के पद पर दावा ठोका. 12 अक्टूबर को सहनी ने संकेत दिए कि महागठबंधन बीमार है और अब इलाज कराने के लिए दिल्ली जाऊंगा. 13 और 14 अक्टूबर को कांग्रेस के साथ RJD का विवाद हो गया, क्योंकि कांग्रेस ने 50 सीटों का ऑफर ठुकरा दिया.

First published on: Oct 15, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.