Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब बंदी है। फिर भी आए दिन शराब पीकर लोग मर रहे हैं। राज्य में अवैध शराब का बड़ा करोबार है। हर जिले हर मुहल्ले में शराब ऑर्डर पर मिल रहा है। शनिवार को पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब का एक और कांड हुआ। मोतिहारी में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों ने कहा कि गेहूं खेत में शराब पार्टी की थी। हालांकि पुलिस प्रशासन इसे नकार रही है।
प्रशासन का कहना है कि ये मौतें डायरिया से हुई है। डीएम ने जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी। टीम ने भी कहा कि डायरिया के लक्षण पाए जा रहे हैं। इसके बाद एक-एक कर 22 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रशासन ने शराब से मौत की पुष्टि की। हालांकि प्रशासन ने अब तक 14 लोगों की शराब से मौत की बात कही है छह लोगों की मौत को प्रशासन संदिग्ध बता रही है।
और पढ़िए – रायपुर: पुलिस थाना के पास खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक
घटना राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में मोतिहारी के लक्ष्मीपुर, पहाड़पुर और हरसिद्धि ब्लॉक की है। बता दें कि राज्य में 2016 में नीतीश सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद से अवैध शराब से मौत की कई खबरें आई हैं। नकली शराब से बार-बार होने वाली मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के निशाने पर रहे हैं।
और पढ़िए – Rajasthan News: राजस्थान में बूंद-बूंद सिंचाई से बदल रहा किसानों का जीवन, जानें कौन-सी योजना बनी वरदान
राज्य के सारण जिले में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के बाद हाल ही में विपक्षी दल भाजपा राज्य सरकार से विधानसभा में भिड़ गया था। शराब से मौतों के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By