आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है। देशभर में रावण के पुतले बनाए गए हैं। शाम को पुतला दहन की तैयारी है, लेकिन बिहार के पटना में दहन से पहले ही बारिश ने खलल डाला है। तेज आंधी और बारिश होने से बिहार के पटना के गांधी मैदान में रावण के पुतले का सिर टूट गया। सीएम नीतीश कुमार शाम को पुतले का दहन करने वाले थे। साथ ही आयोजन में राज्यपाल मुख्य अतिथि के तौर शामिल होने वाले थे।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी है कि बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों में मध्यम से लेकर जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल जमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा बिहार के लगभग सभी जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, दरभंगा समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, नालंदा, गोपालगंज और पटना में भारी बारिश हुई है।
देश के कई हिस्सों में हुई बारिश
दशहरे के मौके पर बिहार के अलावा नोएडा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे रावण के पुतले टूट गए। यूपी के संभल में तो बारिश इतनी तेज हुई कि रावण का पुतला जमीन पर धराशायी हो गया। वहीं दिल्ली देर शाम तक कारीगर बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे ताकि फिर पुतला बनाया जा सके।