---विज्ञापन---

बिहार

दशहरा पर जलने से पहले उड़ा रावण का सिर, पटना में सीएम नीतीश कुमार करने वाले थे दहन

दशहरा पर बारिश ने मचा किरकिरा कर दिया। देशभर में बारिश का दौर जारी है। पटना के गांधी मैदान में दहन से पहले ही रावण का सिर उड़ गया। यहां सीएम नीतीश कुमार को रावण दहन के लिए पहुंचना था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 2, 2025 18:10
पटना के गांधी मैदान में टूटा रावण का सिर

आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है। देशभर में रावण के पुतले बनाए गए हैं। शाम को पुतला दहन की तैयारी है, लेकिन बिहार के पटना में दहन से पहले ही बारिश ने खलल डाला है। तेज आंधी और बारिश होने से बिहार के पटना के गांधी मैदान में रावण के पुतले का सिर टूट गया। सीएम नीतीश कुमार शाम को पुतले का दहन करने वाले थे। साथ ही आयोजन में राज्यपाल मुख्य अतिथि के तौर शामिल होने वाले थे।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी है कि बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों में मध्यम से लेकर जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल जमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

---विज्ञापन---

नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा बिहार के लगभग सभी जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, दरभंगा समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, नालंदा, गोपालगंज और पटना में भारी बारिश हुई है।

देश के कई हिस्सों में हुई बारिश

दशहरे के मौके पर बिहार के अलावा नोएडा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे रावण के पुतले टूट गए। यूपी के संभल में तो बारिश इतनी तेज हुई कि रावण का पुतला जमीन पर धराशायी हो गया। वहीं दिल्ली देर शाम तक कारीगर बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे ताकि फिर पुतला बनाया जा सके।

First published on: Oct 02, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.