Attack on Deputy CM Convoy: बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव हुआ है. विजय कुमार सिन्हा अपने विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे थे, इस दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया. पथराव में विजय सिन्हा की गाड़ी के शीशे टूट गए. पथराव होता देखकर विजय कुमार सिन्हा को अपना काफिला हटाना पड़ा. विजय कुमार सिन्हा को देखते ही लोगों ने विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए थे.
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD supporters surround Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha's car, hurl slippers and chant "Murdabad", forbidding him from going ahead. Police personnel present here.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from Lakhisarai. pic.twitter.com/qthw0QWL7G
गोबर फेंका और चप्पलें मारी
विजय कुमार सिन्हा ने पथराव की निंदा की और कहा कि RJD के गुंडों ने हमला किया है. RJD के समर्थकों ने ही पहले उनके काफिले का रास्ता रोका और फिर विरोधी नारेबाजी करते हुए पथराव किया. हमलावरों ने गोबर भी फेंका और चप्पलें भी मारीं. पुलिस को बुलाया, तब जाकर लोग माने और पीछे हटा, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. अपने विधानसभा क्षेत्र में था और पोलिंग बूथ का दौरा क रने जा रहा था, लेकिन RJD के गुंडों ने पोलिंग बूथ तक जाने नहीं दिया.
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD supporters surrounded Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha's car, hurled slippers, pelted stones and cow dung and chanted "Murdabad", as he visited Khoriari village in his constituency. The Deputy CM spoke… pic.twitter.com/jkKl98Hkyz
— ANI (@ANI) November 6, 2025
पोलिंग बूथ का दौरा करने आए थे
बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार हैं. आज सुबह पहले चरण के मतदान के दौरान अपने क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद वे दौरे पर निकले थे कि उनके काफिले पर हमला हो गया. लोगों की हरकत देखकर विजय कुमार सिन्हा भड़क गए. उन्होंने कहा कि NDA सत्ता में आ रही है, जो RJD के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलाएगा. वे गुंडे गांव में जाने नहीं दे रहे. उन्होंने पोलिंग एजेंट को भगा दिया है, उसे वोट तक नहीं डालने दिया.
#WATCH | Deputy CM Vijay Kumar Sinha speaks to SP on phone, says, "I am here at the village. The crowd is coming closer. Send Special Force here. I will sit here in protest. The SP is so weak and a cword. They are not letting the Deputy CM go in. They have hurled stones and cow… https://t.co/cjcLbn87bv pic.twitter.com/2N5RtbtQpe
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बता दें कि बिहार में आज 6 नवंबर दिन गुरुवार को पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. आज पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. दूसरे फेज के मतदान 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी.










