Giriraj Singh on Burqa: बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बुर्के को लेकर बयान आया है. गिरिराज सिंह ने बड़हिया के इंटर स्तरीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने बुर्का मुद्दे और शरिया कानून पर बात करते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश हैं और यहां चुनाव आयोग के नियम लागू होते हैं. जब बुर्का पहने महिला आधार कार्ड बनवाने जाती है तब भी वह उसे नहीं उठाती? जब वह एयरपोर्ट पर जाती है, तब भी बुर्का नहीं उठाती? जब वह कोई भी बुकिंग कराने जाती है, तब भी बुर्का उठाकर चेहरा नहीं दिखाती.
Barahiya, Bihar: On Burkha issue and Sharia Law, Union Minister Giriraj Singh says, "I showed that the Anganwadi worker had come regarding the burkha issue. The Election Commission has made proper arrangements and established rules stating that if someone raises an objection, the… pic.twitter.com/gICWiOCZf5
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
नियमों का पालन करने की अपील
जब महिला की सरकारी सेवा या योजना का लाभ लेने जाती है, तब भी वह बुर्का पहनकर जाती है और कहने पर ही चेहरा नहीं दिखाती. यह पाकिस्तान है या बांग्लादेश, इस्लामिक देश है या धर्मनिरपेक्ष देश? भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, अगर किसी को शक हुआ तो वह महिला को बुर्का उठाकर मुंह दिखाने के लिए मजबूर कर देगा. एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुर्के का मुद्दा लेकर आई थीं. अगर कोई आपत्ति जताएगा तो महिला को बुर्का उठाकर चेहरा दिखाना ही पड़ेगा. भारत का अपना एक संविधान है और संविधान के अनुसार ही लोगों को कुछ अधिकार और कर्तव्य दिए गए हैं तो उनका पालन होना चाहिए.
VIDEO | Bihar Elections 2025: Union Minister Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) says, "This is India, the Election Commission's rules apply here, right? When a woman in a burqa goes to get an Aadhaar card made, she doesn't lift it? When she goes to the airport, she doesn't lift it?… pic.twitter.com/QSgQ8ddV0t
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
बिहार में आज पहले फेज के मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान आज हो रहे हैं. 18 जिलों में 121 सीटों पर बने 45000 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर मतदान किया जा रहा है और प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की साख दांव पर लगी है. तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मैथिली ठाकुर की किस्मत का फैसला भी आज ही होगा. आज शाम करीब 6 बजे EVM बंद होंगी और फिर दूसरे चरण के मतदान की तैयारी शुरू होगी, जो 11 नवंबर को है. इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी और 16 नवंबर तक सरकार का गठन होगा. 22 नवंबर को वर्तमान सरकार का आखिरी दिन है.










