Bihar Elections 2025: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सोमवार शाम को प्रेस वार्ता करके चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. बिहार में चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में कराएं जाएंगे. ऐसे में बिहार में पिछले तीन बार में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें, तो क्या इस बार भी बिहार चुनाव में पुराना ट्रेंड बरकरार रह पाएगा. पिछले 3 बार से लगतार चुनाव नीतीश कुमार के पक्ष में रहें हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी आरजेडी 75 सीटों को जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और भाजपा ने 74 सीटे जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी. मगर नीतीश कुमार एनडीए में थे. सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी आरजेडी सरकार नहीं बना पाई थी.
2020 विधान सभा चुनाव
पिछले 3 चुनावों में नीतीश कुमार जिस पार्टी के पाले में रहें हैं, सरकार उसी पार्टी की बनी हैं. पिछले विधान सभा चुनाव 2020 की बात करें तो उस समय नीतीश कुमार एनडीए में थे. पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में लालू यादव की पार्टी आरजेडी उभरी थी, आरजेडी ने 23.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भाजपा 19.8 प्रतिशत मत शेयर के साथ 74 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए दूसरी बड़ी पार्टी रही थी. इसके अलावा नीतीश कुमार की जनता की जेडीयू 43 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 43 सीटों पर जीत हासिंल की थी. नंबर दो की पार्टी होने के बाद भी बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: Bihar Chunav Date 2025: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 को आएंगे नतीजे, पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
साल 2015 का बिहार विधान सभा चुनाव
साल 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में आरजेडी तब भी 18.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 80 सीटे जीतने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी भी आरजेडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में जेडीयू 17.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 71 सीटे जीती थी. साल 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 25 फीसदी वोट शेयर के साथ 53 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 27 और अन्य दलों के पालें में 8 सीटें आई थी. इसके अलावा इस चुनाव में 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की थी.
2010 में बिहार विधान सभा चुनाव
साल 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव की बात करें तो, इस चुनाव में में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 22.6 प्रतिशत वोट हासिल की थी और 115 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 16.5 प्रतिशत वोट लेकर बिहार की 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने 18.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुल 22 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी ने 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 8.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा इस चुनाव में अन्य के खाते में को 5 सीटें गई थी और 6 सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान सभा चुनाव में 7.2 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला, 14 लाख नए वोटर पहली बार डालेंगे वोट










