Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ अनुमंडल के अगवानपुर मैदान में कहा कि विपक्ष केवल जनता में भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि हम वक्फ कानून को डस्ट बिन में फेंक देंगे. क्या एक राज्य सरकार को केंद्र के कानून को हटाने का अधिकार है. राजनाथ सिंह बाढ़ से प्रत्याशी डॉ सियाराम और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेना चाहते थे, इसलिए गहन वोट पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे. हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाना चाहता है. वे बनाना चाहते हैं, पर लोगों को नाम भी नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल राज में कहा जाता था कि न खाता न बही, जो लालू जी कहे सही. अब वह समय फिर से वापस नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सियाराम को वे जीत की माला नहीं पहनाएंगे, बल्कि जनता ही माला पहनाएगी. राजनाथ सिंह को मंच पर चांदी का मुकुट पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने वह मुकुट चुनाव के बाद किसी गरीब की बेटी की शादी में दान करने के लिए भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को सौंप दिया.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 8 दिन शेष हैं. ऐसे में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक दी है. इस बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों से कई बड़े वादे और आश्वासन दिए हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को न सिर्फ अधिक अधिकार दिए जाएंगे बल्कि विकास योजनाओं में उनकी भूमिका भी और मजबूत की जाएगी.
पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान और अधिकार का भरोसा
तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को सिर्फ नाम के लिए रखा है, असल में उनके पास कोई शक्ति नहीं है. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार आने पर हर पंचायत प्रतिनिधि को निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी मिलेगी और उनके मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही पंचायत भवनों के विकास, डिजिटल सुविधा और स्थानीय रोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने की बात भी कही. पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी और उन्हें 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी दिया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहीए न्यूज 24 के साथ…
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मंच पर मौजूद रहे. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राम मंदिर का निर्माण कराकर करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा किया. माता सीता का मंदिर भी जल्द बनकर तैयार होगा. मोहन यादव ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार फिर से बनी, तो बिहार के विकास का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि नाथनगर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी मिथुन यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं. सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही. मंच से मोदी-एनडीए जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मंच पर मौजूद रहे. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राम मंदिर का निर्माण कराकर करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा किया. माता सीता का मंदिर भी जल्द बनकर तैयार होगा. मोहन यादव ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार फिर से बनी, तो बिहार के विकास का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि नाथनगर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी मिथुन यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं. सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही. मंच से मोदी-एनडीए जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "महाठगबंधन के लोग जो केवल चुनाव और मतों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, देश का अपमान कर सकते हैं, किसी व्यक्ति के बारे में कुछ भी कह सकते हैं, किसी मां के बारे में अपशब्द कह सकते हैं। उनका लक्ष्य केवल वोट हथियाना और जनता को बेवकूफ बनाना हैं... यदि ये लोग सोचते हैं कि वे बिहार की जनता को बेवकूफ बना लेंगे तो मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि बिहार के लोग भोले जरूर हो सकते हैं लेकिन वे बेवकूफ नहीं हैं... बिहार की जनता विकास चाहती है और NDA के राज में उन्होंने विकास की जो रफ्तार देखी है, वे आगे उसी रफ्तार को बढ़ाना चाहती है।"
#watch | पटना: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "महाठगबंधन के लोग जो केवल चुनाव और मतों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, देश का अपमान कर सकते हैं, किसी व्यक्ति के बारे में कुछ भी कह सकते हैं, किसी मां के बारे में अपशब्द कह सकते हैं। उनका लक्ष्य केवल वोट… pic.twitter.com/o2ISE3ibZK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में बढ़ी चुनावी सरगर्मी के बीच आर्थिक अपराध इकाई तीन बड़ी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ ने बड़ी कारवाई की गई है EOU ने BJP कांग्रेस और RJD के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में इन तीनों राजनीतिक पार्टियो के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बात की जानकारी EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने दी है. इन्होंने बताया की ये तीनों दल के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाया जा रहा था. जांच के बाद इन तीनों पार्टी के ख़िलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा इन्होंने यह भी बताया की सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बजपता एक चुनाव सेल का गठन किया गया है. जिसमे तीन शिफ्ट में हमारी टीम के लोग काम कर रहे है, ताकि आगे भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा सके. वही EOU के ADG नैय्यर हसनैन ख़ान ने भी कहा कि चुनाव के दौरान कहीं काले धन का इस्तेमाल ना हो इसके लिए भी हमारी अलग अलग टिम दिनरात काम कर रही है. मैंने सभी जिले के SP से भी इस बाबत बात की है. आगे भी वैसे यह काम आयकर विभाग का होता है, लेकिन फिर से हम लोग आर्थिक अपराध को रोकने के लिए इस काम को कर रहे है.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव में बुधवार को दरभंगा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "अमित शाह ने कहा कि जमीन की कमी है. अगर जमीन की कमी है, तो अडानी को एक रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वह जमीन बिहार के किसान की नहीं है? जब अंबानी और अडानी को जमीन चाहिए होती है, तो वे ले लेते हैं. जब उन्हें किसी किसान से जमीन छीननी होती है, तो वे दो मिनट में ले लेते हैं. लेकिन जब कोई किसान कहता है कि उसका बच्चा रोजगार का सपना देखता है, तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन ही नहीं है. मैं धारावी (मुंबई) गया था. वहां बिहार के लोग रहते हैं. वे छोटे-छोटे व्यवसाय चलाते हैं। वहां लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन है. वह सारी जमीन छीनकर अडानी को विकास के लिए दी जा रही है. इसे ही वे 'विकास' कहते हैं. अडानी और अंबानी को जो दिया जाता है, उसे विकास कहते हैं. उनके कर्ज़ उतने ही माफ़ किए जाते हैं जितने की उन्हें ज़रूरत होती है..."
#watch | Darbhanga, Bihar | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Amit Shah said there's a land shortage... If there's a land shortage, what land is being given to Adani for one rupee? Isn't that land belonging to a farmer from Bihar? When Ambani and Adani want land, they get it.… pic.twitter.com/FKRwh0B9r7
— ANI (@ANI) October 29, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: नीतीश जी के चेहरे को सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन की रैली की शुरुआत हो चुकी है. मुज्जफ्फरपुर में तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी प्रचार कर रहे हैं. भाषण देते हुए तेजस्वी ने बोला - मैंने किसी का नुकसान नहीं किया.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव का बड़ा हमला कहां बिहार के जनता लालू को विलन मानती थी और मानती है अब तेजस्वी यादव आप महागठबंधन के लोग भी उन्हें विलन मानने लगे हैं
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव को विलन मानती थी. उनके बेटा लालू प्रसाद यादव को विलन मानने लगे हैं यही कारण है कि जो मानिफेस्टो का उनका कार्यक्रम था उसे मेनिफेस्टो के कार्यक्रम में लालू यादव को कहीं पोस्ट में या मेनिफेस्टो के किताब में जगह नहीं दी गई
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तो पहले से ही उन्हें विलन मानती थी लेकिन अब बिहार की जनता उन्हें अभी भी विलन मानती है अब राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के लोग भी उन्हें विलन मानने लगे हैं बिहार के विकास की यही स्टोरी है कि लोग जब एयरपोर्ट में उतरते हैं तो विकास दिखाई देता है।
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: ओवैसी के मुस्लिम डिप्टी सीएम की घोषणा पर सवाल किए जाने पर तेजस्वी ने जवाब देने से किया इंकार. बोले- छोड़िए मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं?
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: ओवैसी ने कल कहा था कि भाजपा को मुसलमान वोट ना दे इस पर जमकर भड़क गए चिराग पासवान कहा कि कैसी सोच उनकी समझ जाइए की सोच के साथ यह बिहार में आए हैं और हम लोगों ने तो सबके लिए काम किया है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास को लेकर के काम किया है सभी योजनाओं का फायदा सभी लोगों को मिलता है उसमें कहां कोई भेदभाव है यह इस तरह की बात कर रहे हैं बिल्कुल गलत है हम तो कहते हैं कि मुसलमान उनसे निकालिए और आप सभी लोगों पर जिम्मेदारी फिक्स कीजिए जिसको वोट देना है दीजिए लेकिन उनसे पूछिए कि आपने मेरे लिए क्या किया
उन्होंने ओवैसी पर कहा कि आप हमारे देश को किस कगार पर लेकर के जा रहे हैं आप क्या कहना चाह रहे हैं यह आप स्पष्ट कीजिए
उन्होंने कहा कि लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है मुसलमान किसे वोट देता है नहीं देता है वह बात की बात है लेकिन हमारी पार्टी तो इसका एग्जांपल है कि हमारी पार्टी ने मुसलमान के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पार्टी को बर्बाद कर दिया मैं इससे ज्यादा क्या कर सकता हूं
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: रघुनाथपुर में CM योगी जनसभा कर रहे हैं. यहां वे बोलें- RJD कर रही है राम मंदिर का विरोध.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के मैनिफेस्टो जारी होने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले कि हमने उनके माता-पिता का समय देखा है. हमने जंगल राज, आतंक का राज देखा है, विकास का तो नामोनिशान नहीं था.
#watch | Patna, Bihar: On the release of the Mahagathbandhan's manifesto, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "...We have seen the time of their parents. We have seen Jungle Raj, terror rule, there was no name of development... Nitish Kumar and Prime Minister Narendra Modi have… pic.twitter.com/sPEIopYOkS— ANI (@ANI) October 29, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज बिहार में करेंगी NDA के लिए प्रचार. पटना पहुंची.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव से जब तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो के बारे में पूछा गया था उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल पूछ दिया कि आप हमसे तेजस्वी यादव के बारे में क्यों सवाल पूछते हैं हमारी सरकार बनेगी हम पलायन को रोकेंगे और बेरोजगारी को दूर करेंगे उन्होंने कहा कि मैं जहां-जहां जा रहा हूं वहां लहर ही लहर है
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के सीाएम उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव कहते हैं हमने कल जो घोषणाएं की, वे हमारा वादा हैं. हम उन्हें मिलकर पूरा करेंगे और हमने कुछ बड़ी घोषणाएं भी की हैं. हम OPS- ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने पर भी काम करेंगे.
#watch | Patna | #biharelection2025 | Mahagathbandhan CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav says, "The announcements we made yesterday are our pledge. We will fulfill it together. And we've also made some major announcements. We will also work to implement the OPS- Old… pic.twitter.com/M8juFUvfGq— ANI (@ANI) October 29, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर दी है।
उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार पर गर्व है जो 2013 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ रहे हैं और डिनर उन्होंने 2013 में कैंसिल किया उसके बाद लगातार उनसे लड़े कई मुद्दों पर लड़े और मुझे गर्व है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को हरा कर रखा है आज तक नरेंद्र मोदी उनसे नहीं जीते लेकिन कहीं ना कहीं बिहार का विकास रुक गया और अब नीतीश कुमार जी को रिटायरमेंट लेना चाहिए।
महाकाल बंधन के मेनिफेस्टो पर भाजपा के द्वारा सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बोलो क्या बोलेंगे हमारे तेजस्वी जी ने जो जो कहा उसकी कॉपी सरकार ने कर दिया उन्होंने कहा पेंशन बढ़ाएंगे तो पेंशन को उन्होंने बढ़ा दिया उन्होंने कहा कि मां-बहन सम्मान योजना में हम ₹25 देंगे तो महिलाओं को 10000 का देने का काम किया लेकिन उन लोगों के पास वीजा नहीं है हमारा जो विजन है हम उसे विजन पर काम करेंगे सरकार आने दीजिए हम हर एक-एक काम करेंगे और यह बात भाजपा के लोगों को भी पता है यह काम होगा।
ओवैसी के द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर की 6% वाले को उपमुख्यमंत्री का पद और 17% अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं मुकेश साहनी ने कहा कि उनको बोलिए हैदराबाद मिला है मौका हैदराबाद में काम करने के लिए
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव आगामी चुनाव प्रचार के लिए अपने आवास से निकले...
#watch | Patna, Bihar | Mahagathbandhan CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav leaves from his residence for the election campaign for the upcoming #biharelection2025 pic.twitter.com/G1ETrVY2pO
— ANI (@ANI) October 29, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब महागठबंधन के अंदर भी सियासी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी CM उम्मीदवार मुकेश सहनी ने तीखा हमला बोला है।
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पटना के लिए रवाना हो गए हैं.
#watch | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini leaves for Patna. He will address various public rallies in poll-bound Bihar.#biharelection2025 pic.twitter.com/1NGGqV0c21— ANI (@ANI) October 29, 2025#watch | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini leaves for Patna. He will address various public rallies in poll-bound Bihar.#biharelection2025 pic.twitter.com/1NGGqV0c21
— ANI (@ANI) October 29, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA के लिए आज बिहार में सीएम योगी भी करने वाले है रैली.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: आज से महागठबंधन भरेगा हुंकार. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे रैली.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बड़े नेताओं की रैलियों की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में प्रचार करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह नवंबर के पहले सप्ताह में बेनीपट्टी पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे को भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बेनीपट्टी सीट पर मुकाबला इस बार कांटे का है.
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन द्वारा अपना घोषणापत्र जारी करने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'उनकी जवाबदेही क्या है? अगर वे सत्ता में होते, तो बात अलग होती. वे जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आना चाहते... 2004 से पहले, उनके माता-पिता सत्ता में थे. उन्होंने कितना पलायन रोका?...वे सिर्फ बिहार के लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.'
#watch | Patna, Bihar | On Mahagathbandhan releasing its manifesto for the #biharelection2025, Hindustani Awam Morcha (Secular) leader & Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "...What is their accountability? If they were in power, it would be a different matter. They know they… pic.twitter.com/kvjFkDMYFh
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने पर, जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, 'उनके (आरजेडी) शासन के दौरान, बड़े पैमाने पर दंगे, जातिगत हिंसा, लूटपाट और अपहरण हुए. लोगों को बिहार छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.'
#watch | Darbhanga, Bihar: On Mahagathbandhan releasing its manifesto for the #biharelection2025, JDU MP Sanjay Jha says, "...during their (RJD) rule, riots, caste violence, looting and kidnappings took place on a large scale. People were forced to leave Bihar..." pic.twitter.com/1tHQcaAWWt
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं 2019 से करगहर विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हूं. दो साल तक, जब मैं कोलकाता में था, मैंने वहां अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया था. 2021 से, मेरा मतदाता पहचान पत्र करगहर विधानसभा क्षेत्र का है. अगर चुनाव आयोग कह रहा है कि मेरा नाम अन्य जगहों पर भी मतदाता के रूप में दर्ज है, तो वे SIR का इस्तेमाल करके सबको परेशान क्यों कर रहे हैं? चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है...'
महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने पर, वे कहते हैं, 'यह चुनाव जीतने के लिए बिहार की जनता को मूर्ख बनाने का एक और प्रयास है. लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है.'
#watch | Araria, Bihar | Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "I am a voter from the Kargahar Assembly constituency since 2019. For two years, when I was in Kolkata, I had made a voter ID card there. Since 2021, my voter ID has been for the Kargahar Assembly constituency. If… https://t.co/dtg5QOoKH1 pic.twitter.com/XE464wFfWT
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव 2025 के लिए घोषणापत्र जारी करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'जब सत्ता में आना ही नहीं है तो झूठ बोलने में क्या हर्ज है. अभी तो उन्होंने परिवार में एक सरकारी नौकरी की बात कही है. अगर वो झूठ बोलने लगे तो हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा करेंगे. वो झूठ बोलने में इतने माहिर हैं...सब जानते हैं कि ये मुमकिन नहीं है...'
#watch | Patna, Bihar | On Mahagathbandhan releasing its manifesto for the #biharelection2025, Union Minister Chirag Paswan says, "When you do not want to come to power, then what is the harm in lying. Right now, he has talked about one government job in the family. If he starts… pic.twitter.com/CBSrRpONo1
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: दोहरे मतदाता पहचान पत्र के आरोपों पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग द्वारा लिखे गए पत्र पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'वह एक फर्जी व्यक्ति हैं. वह दुनिया के सबसे बड़े 'नटवरलाल' हैं...'
उन्होंने आगे कहा, 'बिहार की जनता ने महागठबंधन सरकार बनाने का मन बना लिया है.'
#watch | Patna, Bihar | On ECI's letter to Jan Suraaj Founder Prashant Kishor over allegations of double voter ID cards, Independent MP from Purnea Pappu Yadav says, "He is a fake person. He is the biggest 'Natwarlal' of the world..."He further says, "...The people of Bihar… pic.twitter.com/BwvXF0ADXR
— ANI (@ANI) October 28, 2025










