---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Elections 2025 LIVE: ‘जातिगत कार्ड खेलकर खेसारी को डिस्टर्ब नहीं कर सकते, मैं ये सोचता हूं कि छपर को कैसे बेहतर बनाया जाए’

Bihar Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में वोटिंग होने वाली है. पहले फेज के मतदान के लिए अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं. राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कई बड़े वादे भी किए हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 27, 2025 10:25
Bihar live

Bihar Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 8 दिन शेष हैं. ऐसे में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक दी है. इस बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों से कई बड़े वादे और आश्वासन दिए हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को न सिर्फ अधिक अधिकार दिए जाएंगे बल्कि विकास योजनाओं में उनकी भूमिका भी और मजबूत की जाएगी.

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान और अधिकार का भरोसा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को सिर्फ नाम के लिए रखा है, असल में उनके पास कोई शक्ति नहीं है. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार आने पर हर पंचायत प्रतिनिधि को निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी मिलेगी और उनके मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही पंचायत भवनों के विकास, डिजिटल सुविधा और स्थानीय रोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने की बात भी कही. पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी और उन्हें 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी दिया जाएगा.ॉ

---विज्ञापन---

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहीए न्यूज 24 के साथ…

---विज्ञापन---
10:22 (IST) 27 Oct 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: जातिवाद और फर्जी वीडियो की राजनीति से दूर रहें
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सिंगर-एक्टर और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी वीडियो और जातिवाद की राजनीति को लेकर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव जीतने के लिए इतने नीचे गिर गए हैं कि वे अपने ही समर्थकों से गलत वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर शेयर करवा रहे हैं।

खेसारी ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए इस हद तक कैसे जा सकते हैं। वे जाति का कार्ड खेलकर लोगों को भड़काना चाहते हैं। मैं कभी जातिवादी नहीं रहा और न ही रहूँगा। बिहार के हर समुदाय के लोग मुझे प्यार करते हैं। मैं सिर्फ यह सोचता हूँ कि छपरा को कैसे बेहतर बनाया जाए।”

#watch | Chapra, Bihar: Singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "I can't understand why candidates can stoop so low to win elections as to get their own people to make videos and share them on their own IDs. Imagine their mentality? They want to share inappropriate… pic.twitter.com/5KixnJj5fb— ANI (@ANI) October 27, 2025
09:33 (IST) 27 Oct 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: तेजस्वी पर बरसे बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

Bihar Elections 2025 LIVE Updates:

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन के पास जनता के सामने पेश करने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, “INDIA गठबंधन का महागठबंधन अब सिर्फ एक हफ़्ते तक ‘जुमलेबाजी’ करेगा, क्योंकि उनके पास करने को कुछ नहीं बचा है।”

बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘जुमलेबाजी’ अब असर नहीं करेगी। लोग उनके झांसे में नहीं आएंगे। जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।”

#watch | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav, Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "The 'Mahalathbandhan' of INDIA alliance will do 'jumlebazi' for one week as they do not have any other issue. Now the voters won't fall for Rahul Gandhi's and Tejashwi Yadav's… pic.twitter.com/QkZUCHTv4Z— ANI (@ANI) October 27, 2025
08:04 (IST) 27 Oct 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: बिहार के युवाओं की उम्मीदों को पूरा करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य, डबल इंजन सरकार ने बदला बिहार का चेहरा

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार का मुख्य मुद्दा अब विकास और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में “पूर्वोदय” की कल्पना के साथ पूर्वी भारत को विशेष प्राथमिकता दी है, और बिहार उसका सबसे बड़ा लाभार्थी बना है।

प्रधान ने कहा, “बिहार में बहुत पोटेंशियल है। पिछले 20 सालों में हमारी डबल इंजन सरकार ने राज्य के हर क्षेत्र में बदलाव लाने का काम किया है। आज बिहार की सड़कें, नए एयरपोर्ट, रेलवे ट्रैक और जल संसाधन इस परिवर्तन के साक्षी हैं।”

#watch | Patna, Bihar: Union Minister and BJP election in-charge Dharmendra Pradhan says, "The main issue in Bihar is fulfilling the aspirations of Bihar's youth. Bihar has immense potential. In the last 20 years, and especially in the last 11 years, Prime Minister Narendra Modi… pic.twitter.com/C5wnNeTzVK— ANI (@ANI) October 27, 2025
08:00 (IST) 27 Oct 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: कब होंगे पहले फेज के चुनाव?

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: बिहार में पहले फेज की वोटिंग को सिर्फ 8 दिन बचे हैं. 6 नवंबर को होंगे मतदान.

08:00 (IST) 27 Oct 2025
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव ने किए वादे

Bihar Elections 2025 LIVE Updates: रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा. साथ ही, पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन सुविधा और 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि पीडीएस डीलरों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा, नाई, कुम्हार और लौहार समुदायों को पांच वर्षों में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

First published on: Oct 27, 2025 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.