बिहार चुनाव पर इस समय का बड़ा अपडेट है। विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग अंतिम चरण की तैयारियां पूरी कर रहा है। बिहार में चुनाव की तरीखें जल्द घोषित होने वाली हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख दिया है। पत्र में बताया गया है कि 6 अक्टूबर के बाद कभी कभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है।
6 अक्टूबर को बिहार जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 6 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह चुनाव से संबंधित तैयारियां परखेंगे। इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बिहार में लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए चुनाव आयोग बेहद सतर्कता से चुनाव कराने के लिए योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘काम के नेता बा भैया काम के नेता’… विधानसभा चुनाव से पहले RJD का नया गाना लॉन्च
अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पत्र
निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे के बारे में तो बता ही दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए भी पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूब के बाद हो जाएगा। इसके बाद आचार संहिता लग जाएगी। इससे कोई ट्रांफसफर और पोस्टिंग बिना चुनाव के मर्जी के नहीं हो सकेगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त के साथ सभी विभागों के प्रधान सचिव को भी लिखा है।
यह भी पढ़ें: बिहार में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, मंत्री ने भेजा 100 करोड़ के मानहानि का नोटिस
30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) के बाद चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी। इसमें सुधार और आपत्ति के लिए आयोग ने 30 सितंबर तक का समय दिया था। 30 सितंबर को आयोग फाइनल मतदाता सूची जारी करेगा। बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं। 6 अक्टूबर के बाद इन्हीं सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग को इससे पहले चुनाव करवाने होंगे।