Bihar Deputy CM Samrat Choudhary Exclusive Interview: बिहार विधानसभा चुनाव के चलते राज्य की राजनीति लगातार सुर्खियों में है। सियासी बयार से लेकर बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान सम्राट ने बिहार सरकार पर उठने वाले सभी बड़े सवालों का जवाब दिया है।
बिहार के अपराध पर तोड़ी चुप्पी
डिप्टी सीएम सम्राट का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुंगेर में भी अपराधी का एनकाउंटर भी कर दिया गया। बिहार में कोई भी आरोपी नहीं बचेगा। तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गोली चलाने वालों के नाम मोदी यादव, सुरेंदर यादव और श्याम बिहारी है। सब समझ रहे हैं अपराधी कौन हैं?
यह भी पढ़ें- चंद्रयान मिशन पर क्या है ISRO का प्लान? जानें कब लॉन्च होगा चंद्रयान 4; चांद पर कैसे रचेगा इतिहास
बिहार चुनाव पर BJP का प्लान
हिन्दी पट्टी में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार अपने दम पर नहीं आई है। ऐसे में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या तैयारियां हैं? इसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को हटाने के लिए बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव को सत्ता में बिठाया। बीजेपी ने हमेशा ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद दूसरी पार्टियों को समर्थन दिया। इस बार भी बिहार में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर खरा उतरते हुए बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया।
बिहार का विकास तेज
सम्राट चौधरी का कहना है कि बिहार तेजी से समृद्धि की तरफ बढ़ रहा है। बिहार का बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। नए एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट समेत हर तरफ विकास हो रहा है। यह सबकुछ नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में हो रहा है। ऐसे में उन्हें समर्थन देने में कोई बुराई नहीं है।
बिहार में कौन बनेगा CM?
बिहार चुनाव के बाद अगर बीजपी की जीत होगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए सम्राट ने कहा कि 1996 से बिहार के सीएम नीतीश कुमार रहे हैं। इस बार भी नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- सावधान! फर्जी पासपोर्ट बनवाने पर हो सकती है 7 साल की जेल, क्या कहता है नया कानून?