---विज्ञापन---

बिहार

बिहार क्रिकेट संघ को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना हैः राकेश तिवारी

Bihar: बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) के अध्यक्ष राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राज्य में क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए उनके द्वारा किए गए काम अपने आप में मील का पत्थर हैं। खिलाड़ियों के लगातार काम करने और नए अवसर देने में राकेश तिवारी कभी पीछे नहीं हटे। शायद […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Feb 7, 2023 12:40
Rakesh Tiwari

Bihar: बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) के अध्यक्ष राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राज्य में क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए उनके द्वारा किए गए काम अपने आप में मील का पत्थर हैं। खिलाड़ियों के लगातार काम करने और नए अवसर देने में राकेश तिवारी कभी पीछे नहीं हटे। शायद इसीलिए उनकी पहचान व्यापक तौर पर होती है। राकेश तिवारी की मेहनत से ही आज बिहार क्रिकेट संघ नई ऊंचाइयों पर है।

महिला क्रिकेट पर भी दिया विशेष ध्यान

राकेश तिवारी ने पुरुष क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी बेहतर काम किया है। राकेश मानते हैं कि महिलाओं खिलाड़ियों मौका देकर वह उन्हें सशक्तिकरण की ओर ले जा सकते हैं। उनका मानना है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेटरों को तैयार किया जाए, ताकि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकें। इसी कारण राकेश तिवारी पुरुष क्रिकेटरों के तरह महिला क्रिकेटरों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Bihar News: सीवान में 80 रुपये के लिए BSF जवान ने दुकानदार को मारी गोली, वजह कर देगी हैरान

खुद को क्रिकेट के लिए किया समर्पित

राकेश तिवारी बिहार क्रिकेट संघ के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उनका पहला कर्तव्य क्रिकेट एसोसिएशन के लिए काम करना रहा है। साथ ही वे लगातार नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज में रहते हैं, ताकि बिहार क्रिकेट संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। कहा जाता है कि राकेश सिर्फ किक्रेट खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके परिवार वालों का भी पूरा ध्यान रखते हैं। व्यक्तिगत परेशानियों में भी कंधा से कंधा मिलकर खड़े रहते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –बिहार: कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल, नाराज लोगों ने किया हंगामा

उपलब्धियां और सफलताएं हैं प्रमाण

राकेश तिवारी का बिहार क्रिकेट को लेकर एक विशेष दृष्टिकोण है। वे बिहार क्रिकेट संघ की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे है। उनकी उपलब्धियां और सफलताएं इसका उदाहरण हैं। उनका मानना है कि वे भविष्य में राज्य के क्रिकेट संघ को काफी आगे लेकर जाएंगे, ताकि बिहार के खिलाड़ी भी देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 07, 2023 09:33 AM
संबंधित खबरें