---विज्ञापन---

बिहार

पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले-ये पाप है

बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने इसे महिला गरिमा और पारिवारिक मर्यादा के खिलाफ बताते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. FIR के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि 'मां' जैसे पवित्र शब्द का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 13, 2025 22:20
Tej Pratap Yadav
पीएम मोदी की मां के AI वीडियो तेज प्रताप यादव नाराजगी जताई है

बिहार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द बोला गया था. ऐसे में अब इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर कांग्रेस पर FIR दर्ज की है. वहीं तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी किए जाने और वीडियो जारी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है.

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मां शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए. कांग्रेस हो या भाजपा, मां जैसे शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए, ये पाप है. मां साक्षात ईश्वर होती हैं. मां नौ महीने बच्चे को अपनी कोख में रखती है, इसलिए मां जैसे शब्द पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

---विज्ञापन---

वहीं अपने संगठन को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे संगठन में आज कई दल शामिल हुए हैं और मैंने सबका स्वागत किया. मैंने उन्हें बधाई दी. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम एक गठबंधन बना रहे हैं. गठबंधन का नाम बिहार गठबंधन है. बिहार गठबंधन में सभी दल हैं, जो भी लोग आ रहे हैं, वे अपना-अपना काम कर रहे हैं. हम भी अपना काम कर रहे हैं और तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई हैं. उन्हें हमारा आशीर्वाद है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता ही हमारी मुख्यमंत्री है. हमें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है.

बता दें कि बिहार कांग्रेस की तरफ से AI जनरेटेड एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक कैरेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे कैरेक्टर को उनकी मां के तौर पर दिखाया गया था. दोनों के बीच संवाद था. वीडियो शेयर किए जाने के बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और अब इस मामले में दिल्ली में एक FIR भी दर्ज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी की मां के AI वीडियो को लेकर कांग्रेस आईटी सेल पर FIR दर्ज, बीजेपी ने की थी शिकायत

इससे पहले बिहार में INDIA गठबंधन की तरफ से निकली गई वोटर अधिकार यात्रा के मंच से एक कार्यकर्ता द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. हालांकि जिस वक्त यह टिप्पणी की गई थी, मंच पर पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं था लेकिन बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया और इसको लेकर INDIA गठबंधन पर जोरदार हमला बोला.

First published on: Sep 13, 2025 10:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.