---विज्ञापन---

‘गठबंधन में रहना है या नहीं…’, दिल्ली के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने उठाए सवाल, पार्टी को दी ये नसीहत

Bihar Congress MP Tariq Anwar: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बिहार से कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने पार्टी को सलाह दी है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 11, 2025 18:27
Share :
Tariq Anwar

Congress MP Tariq Anwar: (अमिताभ ओझा, पटना) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ कांग्रेस यह जताने में जुटी थी कि बीजेपी को बिना उसकी मदद के रोका नहीं जा सकता। दूसरी तरफ पीएम मोदी ने भी नतीजों के बाद बिहार में इंडिया गठबंधन की सबसे खास सहयोगी आरजेडी को नसीहत दे दी थी। इसी बीच बिहार से कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने एक पोस्ट के जरिए पार्टी को नसीहत दी है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कटिहार के सांसद तारिक अनवर के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हिंदू महिला, पति और दो बच्चों को छोड़ UP से पहुंची बिहार; थाने में लगाए ये आरोप

---विज्ञापन---

इस पोस्ट के बाद कांग्रेस आलाकमान सकते में है। तारिक अनवर ने वो बात कह दी है, जो पार्टी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं। सांसद ने लिखा है कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उसको तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेली चलेगी। साथ ही पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है। तारिक अनवर का ये बयान तब सामने आया है, जब कांग्रेस के कुछ नेता बिहार में महागठबंधन के साथियों को अपनी पार्टी की अहमियत बता रहे थे।

यह भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का फोन बंद, दिल्ली पुलिस ने 11 संगीन धाराओं में दर्ज किया केस

---विज्ञापन---

हालांकि दो दिन बाद ही तारिक अनवर ने जो सवाल उठाए, उसके बाद पार्टी के नेताओं को जवाब नहीं सूझ रहा है। कांग्रेस बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर दावेदारी जता रही है। इसके पीछे दिल्ली में बढ़े वोट प्रतिशत का हवाला दिया जा रहा है। दिल्ली चुनाव के नतीजों से सबक लेने की सलाह आरजेडी ने कांग्रेस को दी है। आरजेडी ने कहा है कि जरूरत साथ चलने की है, न कि अलग-अलग लड़कर बीजेपी को वॉकओवर देने की। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि तारिक अनवर बड़े नेता हैं। उन्हें समझना होगा कि यदि बीजेपी को हराना है तो इंडिया गठबंधन को साथ रहना होगा।

जेडीयू ने साधा निशाना

रही बात 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तो यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। दूसरी तरफ जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तारिक अनवर के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बात इंडिया गठबंधन बनने के समय समझनी चाहिए थी। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी अनवर के पोस्ट पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन था, जो अब टूट गया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 11, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें