---विज्ञापन---

बिहार

CM नीतीश से अमीर हैं उनके मंत्री, अशोक चौधरी से ज्यादा उनकी पत्नी दौलतमंद; जानिए- बिहार के मंत्रियों की संपत्ति

बिहार कैबिनेट सचिवालय ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा जारी किया है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 1, 2026 12:17
साल 2025 के आखिरी दिन बिहार के मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने 2025 के आखिरी दिन अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. संपत्ति का ब्योरा कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी हुआ है. जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक, नीतीश कुमार के तीन बैंक खाते हैं. इसके अलावा उनके पास 20,552 रुपये नकद हैं. पटना के एसबीआई बैंक वाले खाते में 27,217 रुपये और दिल्ली वाले एसबीआई बैंक के खाते में 3,358 रुपये हैं. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 27,191 रुपये हैं.

मुख्यमंत्री के पास 11,32,753 रुपये कीमत की एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है. इसके अलावा 2.03 लाख रुपये के गहने हैं. उनके पास 17,66,196 रुपये की चल संपत्ति है. द्वारका के पार्लियामेंट बिहार कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में एक फ्लैट भी है. जिसकी वर्तमान कीमत 1.48 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

सम्राट चौधरी के पास कितनी दौलत?

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास 1.35 लाख रुपये नकद हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 35,000 रुपये नकद हैं. उनके कई बैंक अकाउंट्स में लाखों रुपए जमा हैं. उनके एसबीआई के खाते में 15,35,789 रुपये और एचडीएफसी के खाते में 2,09,688 रुपये जमा हैं. उन्होंने बॉन्ड और शेयरों में भी इंवेस्ट किया है. उनकी पत्नी, बेटी और बेटे के नाम पर भी बैंक में पैसे जमा हैं.

सम्राट चौधरी के पास 7 लाख रुपये की 2023 मॉडल की बोलेरो नियो कार है. उनके पास 20 लाख रुपये का 200 ग्राम सोना है. वहीं, उनकी पत्नी के पास भी 20 लाख रुपये का 200 ग्राम सोना है. उनके पास 4 लाख रुपये की एक एनपी बोर राइफल और 2 लाख रुपये की एक रिवॉल्वर है जो उनके पिता ने दी थी. उनकी पत्नी का पटना के गोला रोड पर 29 लाख रुपये का एक फ्लैट है.

---विज्ञापन---

विजय कुमार सिन्हा कितने अमीर?

दूसरे, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 88,560 रुपये नकद और बैंक खातों में 55 लाख रुपये से अधिक जमा घोषित किए हैं. उन्होंने शेयर मार्केट में भी निवेश किया है. उनके पास 9.90 लाख रुपये के 90 ग्राम सोने के गहने हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के एक बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं. उनकी कुल चल संपत्ति का मूल्य 1,32,16,075 रुपये है. उनके पास 52,000 रुपये की एक राइफल, 240 ग्राम सोना और एक टाटा सफारी कार है. उनके एसबीआई पटना के अकाउंट में 1,01,66,660 रुपये हैं, जबकि उनके पीएनबी के खाते में 18,83,415.18 रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास 59,000 रुपये नकद हैं.

अशोक चौधरी से ज्यादा उनकी बीवी अमीर

मंत्री अशोक चौधरी ने साल 2024-25 में कुल 20.34 लाख रुपये की आय दिखाई है. उनके बैंक खातों में 53.86 लाख रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी, नीता चौधरी के बैंक खातों में 22.54 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं. उनके पास 800 ग्राम वजन के सोने और स्टोन्स के गहने भी हैं, जिनका मूल्य 9.60 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 1 लाख रुपये की एक रिवॉल्वर है.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 1 लाख रुपये नकद और कई बैंक खातों और म्यूचुअल फंडों में करीब 1.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. समस्तीपुर में 55 लाख रुपये कीमत की खेती वाली जमीन और 15 लाख रुपये का एक घर भी है.

First published on: Jan 01, 2026 12:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.