---विज्ञापन---

बिहार

‘आप सभी से क्षमा चाहता हूं’… NDA सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने किससे गुस्सा शांत करने की अपील की?

Bihar Chunav 2025: एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी बात.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 13, 2025 08:56
bihar chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने कल अपने सभी घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग का मामला सुलझा लिया है. इसका ऐलान भी कर दिया गया है. सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है कि आज NDA अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी करने वाला है. मगर इस बीच RML के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है. आइए जानते हैं पूरी बात.

कुशवाहा ने क्यों किया ऐसा ट्वीट?

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में आगामी चुनावों के लिए अनुकूल सीटों की संख्या नहीं मिलने से दुखी होने वाले उन उम्मीदवारों से माफी मांगी है क्योंकि वे टिकट प्राप्त करने की इच्छा रखते थे. बता दे कि NDA गुट में बीजेपी-जेडीयू को बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ना है. वहीं, लोजपा को 29 सीटें दी गई है और हम और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गई है.

कई घरों में खाना नहीं बना होगा-कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद भावुकता भरा पोस्ट लिखा है जिसमें वे उम्मीदवारों के दर्द की व्याख्या करते हुए कहते हैं- “आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों- लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे”.

---विज्ञापन---

गुस्सा शांत करने की अपील

कुशवाहा ने ट्वीट में अपने लोगों से शांति रखने और गुस्सा न करने की अपील की है. उन्होंने लिखा-“किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं. हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है. इसलिए, आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा शांत होने दीजिए.

ये भी पढ़ें-NDA में सीट बंटवारे के लिए BJP ने इस नेता को उतारा मैदान में, चिराग से बनते-बिगड़ते कैसे बनी बात?

First published on: Oct 13, 2025 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.