---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार कांग्रेस में बगावत, राहुल के नेताओं ने कहा उनके ही नारे को बदलकर कहा- ‘टिकट चोर, गद्दी छोड़’!

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कई गई है. आज RJD से खेसारी लाल यादव और बीजेपी से मैथिली ठाकुर अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 18, 2025 14:19
Bihar Election 2025 live updates

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी-जेडीयू और NDA के कई घटल दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. कल महागठबंधन से कांग्रेस की भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है. इनमें 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. कल बिहार के डिप्टी सीएम ने भी बीजेपी से तारापुर सीट पर नामांकन दाखिल किया है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल बिहार के दानापुर और सहरसा में रैली की थी. साथ ही नामांकन समारोह में भी शिरकत की. सीएम मोहन यादव और विष्णुदेव साय ने भी पटना पहुंचे थे. आज RJD से भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव छपरा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आज मैथिली ठाकुर भी BJP से अलीनगर सीट से नामांकन भरने वाली है.

---विज्ञापन---

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज-24 के साथ…

---विज्ञापन---
15:13 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: "14 नवंबर के बाद बिहार को मिलेंगे कई बड़े पैकेज", बीजेपी सांसद रवि किशन

बिहार चुनाव 2025 को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "एनडीए गठबंधन बहुत बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी देवी सीता की धरती पर आ रहे हैं. 14 नवंबर के बाद बिहार को कई बड़े पैकेज मिलने वाले हैं जो बिहार की सूरत और दिशा बदल देंगे."

14:21 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार कांग्रेस में बगावत, टिकट बंटवारे पर संग्राम

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पटना में कांग्रेस पार्टी के अंदर आज बड़ा राजनीतिक धमाका हुआ है. टिकट बंटवारे से नाराज चार पूर्व विधायकों और एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं ने खुलकर बगावत का बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव के नेतृत्व में इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रभारी पर टिकट वितरण में धांधली और पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है.

दिलचस्प यह रहा कि जहां राहुल गांधी ने चुनावी नारा दिया था- 'वोट चोर, गद्दी छोड़',वहीं उनके ही सिपहसालारों ने अब नारा बदल दिया है टिकट चोर, गद्दी छोड़. इस बगावत से बिहार कांग्रेस में गहरा संकट दिखाई दे रहा है, जिससे चुनावी तैयारियों पर भी बड़ा असर पड़ सकता है.

12:28 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:बिहार चुनाव में PM मोदी की एंट्री, 12 रैलियों का ऐलान, 4 दिन का शेड्यूल तय

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतरने को तैयार हैं. भाजपा ने पीएम मोदी के चुनावी अभियान का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत वह चार दिनों में 12 बड़ी रैलियां करेंगे. इन रैलियों के जरिए भाजपा राज्य में एनडीए के पक्ष में माहौल को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली अगले सप्ताह से शुरू होगी. यह रैलियां बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, सासाराम, पूर्णिया, और बेतिया जैसे प्रमुख जिलों में आयोजित की जाएंगी. हर दिन पीएम तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, जिनमें एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया जाएगा.

12:24 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:महागठबंधन में सीटों को लेकर घमासान, NDA दो-तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है. एक ओर महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है, वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा है. बिहार भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को दावा किया कि आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा, जबकि विपक्षी महागठबंधन के अंदरूनी मतभेद उन्हें कमजोर कर देंगे.

11:12 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: अमित शाह से बैठक के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाल ही में मुलाकात की। बैठक के बाद चिराग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार को और अधिक धारदार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि NDA में कहीं कोई भ्रम या कन्फ्यूजन नहीं है और सभी घटक पार्टियां मिलकर बिहार चुनाव लड़ेंगी।

जब उनसे बिहार में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया, तो चिराग ने इस पर कोई सीधा जवाब देने से बचते हुए इसे टाल दिया। उनका कहना था कि चुनाव से पहले इस प्रकार के सवालों से ध्यान भटकता है।

इस बैठक को राजनीतिक विश्लेषकों ने महत्वपूर्ण माना है, क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि NDA चुनाव में एकजुट होकर रणनीति के साथ उतर रही है।

10:45 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से नामांकन दाखिल किया, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता पर विवाद

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: तारापुर विधानसभा सीट से सम्राट चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हलफनामे में उन्होंने 10 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है, जिसमें जमीन-जायदाद, सोना, निवेश और वाहन शामिल हैं। उनकी पत्नी कुमारी ममता वकील हैं और उनके पास भी सोना और चांदी है।

हालांकि, उनकी उम्र और शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवाद है। मतदाता सूची के अनुसार उनकी उम्र 56 वर्ष है, लेकिन कोई स्कूल प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया गया। चौधरी ने मानद डी.लिट और पीएफसी, कामराज विश्वविद्यालय की पढ़ाई का उल्लेख किया है।

राजनीतिक हलकों में प्रशांत किशोर ने उन पर 1995 के एक हत्या मामले में फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने और 10वीं तक न पढ़ने के आरोप लगाए हैं। इसके कारण उनकी शैक्षणिक योग्यता और उम्र विवादों में बनी हुई है।

10:34 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA विकास का गठबंधन, महागठबंधन गुंडाराज का गठबंधन
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: चिराग पासवान ने मीडिया से कहा क्यों बिहार के लोगों को करना पड़ता है पलायन..#watch | Patna, Bihar | On Union Home Minister Amit Shah's visit to Delhi, Union Minister Chirag Paswan says, "The situation in Bihar during the 1990s is no secret. Murder, kidnapping, looting, and robbery were at their peak... A perception of Bihar had been created, which… pic.twitter.com/res2EBa0nw— ANI (@ANI) October 18, 2025
10:04 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: ओपी राजभर ने जारी की 6 लोगों की नई लिस्ट

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव के लिए ओपी राजभर की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट. इसमें पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किए हैं. रामनगर से वशिष्ठ पासवान, रामगढ़ से घूरेलाल राजभर, काराकाट से राम वकील राजवंशी, वजीरगंज से रवींद्र राजभर, रानीगंज से राजेश रजवार और कुटुंबा से राधेश्याम राजवर.

SBSP releases another list of candidates for Bihar pollsRead @ANI Story | https://t.co/gngbVPbPRs#sbsp #biharelection #oprajbhar pic.twitter.com/eecHUkttPl— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2025
09:30 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates:मोदी-नीतीश के नेतृत्व में बिहार ने विकास की राह पकड़ी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले कई वर्षों में अहम विकास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने गरीबों को और अधिक कमजोर बनाया और व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। सड़कों और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सैनी ने कहा, “अगर कोई कांग्रेस-लालू राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति को याद करे, तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भाजपा-नीतीश कुमार गठबंधन सरकार ने बिहार का विकास किया और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाई।

#watch | Patna, Bihar | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... Bihar has changed under the leadership of PM Modi and CM Nitish Kumar. The previous governments made the poor poorer. The system had collapsed. There were no roads. If someone recalls the law and order situation… pic.twitter.com/OyR45pO4Mu— ANI (@ANI) October 18, 2025
09:27 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा 2025 के लिए महागठबंधन के तहत भाकपा-माले ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी इस बार कुल 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव 2020 की तुलना में इस बार माले को दो नई सीटें मिली हैं राजगीर और पिपरा (सुपौल).

भोरे विधानसभा सीट से पिछले उम्मीदवार जितेंद्र पासवान की जगह अब धनंजय मैदान में हैं. धनंजय JNUSU के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके युवा चेहरे को लेकर पार्टी में उत्साह है.

अब तक कुल 18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. आज 18 अक्टूबर को विधायक दल के नेता महबूब आलम भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही पिपरा से अनिल कुमार का नामांकन भी आज ही होने वाला है. इस तरह माले की चुनावी रणनीति पूरी तरह से मैदान में सक्रिय हो गई है.

09:08 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से शुरू करेंगे रैली

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से अपना रैली अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर से होगी। रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता से सीधे संवाद करेंगे और सरकार की उपलब्धियों के साथ आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, रैली में सुरक्षा और आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के इस अभियान का उद्देश्य जनता के बीच अपने संदेश को पहुंचाना और आगामी चुनावी रणनीति को मजबूत करना है।

मुजफ्फरपुर के अलावा मुख्यमंत्री की रैलियों का शेड्यूल जल्द ही पूरी तरह से घोषित किया जाएगा। जनता से जुड़ने के इस प्रयास को पार्टी और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर सफल बनाने की तैयारी चल रही है।

07:46 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA की होगी ऐतिहासिक जीत

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए की चुनावी स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सभी मामलों पर निर्णय आसानी से लिया जाएगा, चाहे वह सीटों के चयन का मुद्दा हो या उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने का।

चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह एक भ्रमित गठबंधन है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी अन्य घटक दल के साथ 1% भी विवाद नहीं है। चिराग पासवान ने 14 नवंबर को सही मायने में दिवाली मनाने की उम्मीद जताई।

यह बयान बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के आत्मविश्वास और महागठबंधन के कमजोर इरादों को उजागर करता है।

06:41 (IST) 18 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: अमित शाह ने फूंका बिहार में चृुनावी बिगुल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में बोला अब बिहार का 3.0 का समय आ गया है. यहां के युवा सबसे अधिक बुद्धिमान है जिसे दुनिया भी मानती है.

"Time for Bihar 3.0, will make Bihar an industrial hub": Amit ShahRead @ANI Story | https://t.co/gNyGBtrsMR#bihar #amitshah #election pic.twitter.com/awot5wTUZh— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2025
19:53 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'फिर से बनेगी एनडीए की सरकार', बोली भाजपा नेता सुनीता दुग्गल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार: भाजपा नेता सुनीता दुग्गल ने कहा कि "अगर मैं बिहार के लोगों, खासकर महिलाओं की बात करूं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के प्रति उनकी भावनाएं चुनावों में साफ़ दिखाई देंगी. दोनों ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. चाहे महिलाओं को शौचालय देने की बात हो, या उनके जनधन खाते खोलने की बात हो, या फिर सीधे डीबीटी के ज़रिए उनके खातों में पैसे डालने की बात हो, इन सबका जो लाभ उन्हें मिला है. उससे लोगों में जबरदस्त उत्साह है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां फिर से एनडीए की सरकार बनेगी."

18:55 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'एनडीए की टीम एकजुटता के साथ लड़ रही है चुनाव' बोले बांकीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में राज्य मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा कि "एनडीए की टीम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है और हम 2025 का चुनाव जीतने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं."

18:05 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'एनडीए 200 के करीब सीटें जीतेगी', बोले- केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार के जमुई में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "बिहार के भविष्य के लिए लोगों ने तय कर लिया है कि एनडीए सरकार जरूरी है। अगर एनडीए सत्ता में रही तो शांति रहेगी। विकास और प्रगति सब संभव होगा। मुझे लगता है कि एनडीए 200 के क़रीब सीटें जीतेगी।"

18:02 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'वे आपस में ही लड़ रहे हैं...', महागठबंधन को लेकर बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, "पूरा बिहार इस बात को लेकर असमंजस में है कि महागठबंधन क्या कर रहा है. वे आपस में ही लड़ रहे हैं. वे एक ही सीट पर दो उम्मीदवार भी उतार रहे हैं."

15:07 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: देवेंद्र फडणवीस ने महागठबंधन पर साधा निशाना

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'बिहार एनडीए के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी बिहार से प्यार करते हैं और बिहार भी प्रधानमंत्री मोदी से प्यार करता है. बिहार में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का जादू चल रहा है...'

महागठबंधन के बारे में उन्होंने कहा, 'यह महा-ठग-बंधन है... चाहे वे कितना भी दिखावा करें, वे कभी एकजुट नहीं होंगे. ये सभी बस सत्ता के लालची हैं. इन्हें बिहार की कोई परवाह नहीं है...'

15:02 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने साधा RJD पर निशाना

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैंने आरजेडी - राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की सूची देखी है, और इसमें शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है. अगर आरजेडी शहाबुद्दीन के बेटे को चुनाव का टिकट दे तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है?'

14:58 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार आएगी- प्रमोद सावंत

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'अभी मैं प्रेम कुमार के नामांकन के लिए गया जा रहा हूँं. मैंने बिहार का माहौल देखा है. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार आ रही है.'

13:37 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: खेसारी लाल यादव ने नामांकन से पहले क्या बोला?
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति में अपने कदम रखने के पीछे की असली वजह बताई है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने की उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं थी, बल्कि छपरा की जनता की परेशानियों ने उन्हें प्रेरित किया.खेसारी लाल यादव ने कहा, 'अगर मैं प्रेरित न होता, तो शायद चुनाव भी न लड़ता. दरअसल, मैं तो अपनी पत्नी को यहीं से चुनाव लड़वाना चाहता था. मैं खुद राजनीति में कभी नहीं आना चाहता था.'#watch | Chapra, Bihar: Bhojpuri singer, actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "...I probably wouldn't have even run for the elections if I had not been motivated, because that's where I wanted my wife to contest. I never wanted to enter politics... I always devote time to… pic.twitter.com/FQZosGygx0— ANI (@ANI) October 17, 2025
13:00 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: सिवान में उत्तराखंड के सीएम

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिवान में प्रचार कर रहे हैं.इस उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में सिर्फ ‘गरीबी हटाओ’ के नारे दिए जाते थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए वास्तविक काम हुआ है.#watchpic.twitter.com/zITq3M5J3J

— ANI (@ANI) October 17, 2025

12:02 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बसपा की तीसरी लिस्ट जारी

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बसपा की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 40 नामों का ऐलान किया गया है. बता दे कि मायावती की पार्टी बिहार में अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

11:11 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन में कम से कम पांच सीटें हैं, जिन पर अभी भी पेच फंसा हुआ है

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन में अभी भी पांच सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.

वैशाली- यह कांग्रेस की सीट रही है पिछली बार यहां से संजीव सिंह लड़े थे, इस बार यहां से राजद ने अजय कुशवाहा को भी उम्मीदवार बना रखा है.

लालगंज- लालगंज भी कांग्रेस की सीट रही है. यहां से कांग्रेस आदित्य कुमार को उम्मीदवार बना रहीहै तो राजद मुन्ना शुक्ला के परिवार से किसी को चुनाव लड़ना चाहती है.

जाले- जाले भी कांग्रेस की सीट रही है. कांग्रेस से अहमद उस्मानी चुनाव लड़े थे,इस बार कांग्रेस नौशाद को टिकट देना चाहती है. लेकिन यहां से भी राजद ऋषि मिश्रा को चुनाव लड़ाना चाहती है.

नरकटियागंज- यह भी कांग्रेस की सीट रही है. यहां से विनय वर्मा चुनाव लड़े थे, अब राजद भी यहां से चुनाव लड़ना चाहता है.

वारसलीगंज- यह भी कांग्रेस की सीट रही है. 2020 में कांग्रेस के सतीश सिंह लड़े थे.यहां से राजद अशोक महतो की पत्नी को चुनाव लड़ना चाहता है.

11:09 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा नेता मनोज तिवारी का बयान- एनडीए बिहार में विकास और जीत के प्रति आश्वस्त

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने बिहार की राजनीति और आगामी चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी का मुख्य ध्यान राज्य के विकास पर होता है, तो पोजीशन या सीट शेयरिंग में समझौता आसानी से हो जाता है। इसके विपरीत, महागठबंधन में सत्ता में बने रहने की ललक ही प्रमुख दिखाई देती है, इसलिए वहाँ दिल से काम करना मुश्किल होता है।

मनोज तिवारी ने बताया कि एनडीए ने समय रहते सीटों का बंटवारा कर लिया है और नॉमिनेशन के पहले चरण में सभी उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ मैदान संभाला है। उन्होंने कहा कि कई बड़े नेता जो पहले दावे करते थे, वे अब मैदान छोड़कर भाग गए हैं। प्रशांत किशोर की उपस्थिति को देखकर भी विपक्ष उत्साहित नहीं हो पा रहा है।

सिंगर और नेता खेसारी लाल यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनके भाई हैं, लेकिन चुनाव में सेवा करना एक चुनौती होगी और यह देखना होगा कि वह इसे कैसे निभाते हैं। एनडीए की वर्तमान लहर के मद्देनजर खेसारी लाल यादव की सफलता के बारे में भविष्यवाणी करना कठिन है।

दिलचस्प बात यह है कि मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बारे में ज्यादा टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा कि वे उनके साथी और भाई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए बिहार को अब नई उड़ान देने जा रही है और जो भी इसका विरोध करेगा, वह सीधे बिहार के विकास का विरोध करेगा।

09:36 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राजस्थान के CM भजनलाल बिहार जाएंगे

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बिहार जाएंगे. सीतामढ़ी में करेंगे चुनाव प्रचार.

09:28 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद, BJP नेता क्या बोले?

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस बढ़ता जा रहा है. भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि महागठबंधन में साफ़ फूट दिखाई दे रही है और यह एक बड़े विभाजन के कगार पर है. उन्होंने चेताया कि आज नामांकन की आखिरी तारीख होने के बावजूद कोई स्पष्टता नहीं दिख रही है. ऐसे हालात में जो नेता अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं करेंगे, उनका अस्तित्व 14 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद खतरे में पड़ सकता है.

वहीं, एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, पासवान ने कहा कि एनडीए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और उन्हें पूर्ण भरोसा है कि नीतीश कुमार इस चुनाव में अपनी क्षमताओं के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के अच्छे रिकॉर्ड और उनके प्रशासनिक अनुभव को भी सराहा.

इस प्रकार, जहां महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस और खिंचाव दिख रहा है, वहीं एनडीए अपने नेतृत्व और रणनीति को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रही है.

#watch | Patna, Bihar: On seat sharing in Mahagathbandhan, BJP leader Guru Prakash Paswan says, "The Mahagathbandhan is on the verge of a major split, given the visible disunity among them... Today is the last day for nominations, yet there is still no clarity. All those doing… pic.twitter.com/z3QarTarvN— ANI (@ANI) October 17, 2025
08:11 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राहुल गांधी की मध्यस्थता से सुलझा महागठबंधन में सीटों का विवाद, मुकेश सहनी को मिलीं 15 सीटें

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान आखिरकार थम गई है. रातभर चली बैठकों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्यस्थता के बाद VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी को 15 सीटें देने पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, कम सीटों की भरपाई के लिए VIP को एक राज्यसभा और दो विधान परिषद (MLC) सीटों का भरोसा भी RJD की ओर से दिलाया गया है.

इससे पहले मुकेश सहनी की पार्टी ने 60 सीटों पर दावेदारी ठोकी थी, लेकिन बाद में 30 सीटों पर अंतिम सहमति दी थी. हालांकि इन 30 सीटों में भी कई RJD के जीते हुए क्षेत्रों पर सहनी ने दावा कर दिया था, जिसे RJD के संसदीय बोर्ड ने सिरे से खारिज कर दिया था. इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में VIP अलग-थलग पड़ गई थी.

लेकिन राहुल गांधी की सक्रिय भूमिका के बाद महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल हुआ और अब दोनों दलों के बीच समझौता पक्का हो गया है. समझौते के अनुसार, VIP पार्टी को 15 सीटें दी गई हैं, जबकि शेष सीटों पर RJD और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेंगी.

डील फाइनल होने के बाद आज VIP पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी गौड़ा बोरम से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद भभुआ विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे. माना जा रहा है कि इस समझौते के बाद महागठबंधन में आई दरार फिलहाल भर गई है और अब चुनावी रणनीति पर पूरा फोकस रहेगा.

08:07 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: मैथिली ठाकुर भरेंगे नामांकन

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लोकगायिका मैथिली ठाकुर आज अलीनगर सीट से नामांकन भरेंगी. उन्हें बीजेपी से टिकट दिया गया है.

08:06 (IST) 17 Oct 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE: खेसारी लाल भरेंगे नामांकन

Bihar Chunav 2025 LIVE: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव आज छपरा सीट से RJD के टिकट से नामांकन भरेंगे.

First published on: Oct 17, 2025 08:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.