प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री का प्रस्तावित बिहार दौरा 24 अक्टूबर को है। बिहार में वह दो जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका चुनाव अभियान 24 अक्टूबर को समस्तीपुर से शुरू होगा। वहां से वह बेगूसराय जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका दूसरा प्रस्तावित दौरा 29 अक्टूबर को है..."
#watch | #biharelection2025 | Patna, Bihar: State BJP president Dilip Jaiswal says, "PM's proposed visit to Bihar is on 24th October. In Bihar, he will address public rallies at two places. His election campaign will begin on 24th October from Samastipur. From there, he will head… pic.twitter.com/zcAr6huVpj
— ANI (@ANI) October 18, 2025











