Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार बाढ़ घाट पर किया गया.
#watch | Mokama murder case | Bihar: The last rites of Dularchand Yadav were performed at the Badh Ghat pic.twitter.com/dCVdHpBI9O
— ANI (@ANI) October 31, 2025
---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी आगाज शुरू हो चुका है. प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग होने वाली है. 6 नवंबर को पहले फेज और 11 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. भाजपा और जदयू समेत अन्य पार्टियों के साथ NDA दल बना है. महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के साथ वीआईपी तथा अन्य राजकीय पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तेज प्रताप यादव भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर अपनी नई पार्टी के साथ टक्कर लेने को तैयार है.
NDA दल आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगा. इसके लिए पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वहीं, अमित शाह भी आज बिहार में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोतिहारी में दो चुनावी रैलियां और संबोधन करेंगे. तेजस्वी यादव भी मधेपुरा, दरभंगा और मुज्जफ्फरपुर में जनसभाएं करेंगे.
बिहार चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार बाढ़ घाट पर किया गया.
#watch | Mokama murder case | Bihar: The last rites of Dularchand Yadav were performed at the Badh Ghat pic.twitter.com/dCVdHpBI9O
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: एनडीए के संयुक्त घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'विपक्ष का काम आरोप लगाना है, जबकि हमारा काम चुनाव जीतते रहना है. भाजपा का घोषणापत्र अदम्य दृढ़ संकल्प का है. हमें भारी बहुमत से जीतने का भरोसा है'.
#watch | Digha, Bihar: On NDA's joint manifesto, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "... The opposition’s job is to level allegations, while our job is to keep winning elections. The BJP’s manifesto is one of unstoppable determination. We are confident of winning with a huge… pic.twitter.com/0f41Rnt506
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम पीएम मोदी के रोड शो के समान मार्ग पर जा रहे हैं... हमारे सभी कार्यकर्ता लोगों को निमंत्रण देने के लिए सड़क पर जा रहे हैं.'
#watch | Patna, Bihar: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "We are going on the same route as PM Modi's roadshow... All of our workers are going on the road to extend the invitation to people." pic.twitter.com/qCjoJb7GhE
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव 2025 पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'हम 83 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें पटना की 2 सीटें भी शामिल हैं... जहां हमारी सरकार है, वहां हमने लोगों के लिए काम किया और जहां हम विपक्ष में हैं, चाहे वो दिल्ली हो, गोवा हो, गुजरात हो, वहां भी हम लोगों के लिए लड़ रहे हैं. मैं बिहार की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम स्कूल, अस्पताल, बिजली समेत जनता के मुद्दों पर काम करेंगे. बिहार के चुनावों में समय से पहले एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ है - वोट चोरी. BJP ने बिहार के 80 लाख वोट चुराए हैं और उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का भी समर्थन प्राप्त है. दावा किया गया था कि अवैध घुसपैठियों को पकड़ा जाएगा, लेकिन पूरी प्रक्रिया में कुल 315 घुसपैठिए पकड़े गए, जिनमें से 78 मुसलमान थे और बाकी नेपाली हिंदू थे.'
#watch | Patna, Bihar | On #biharelection2025, AAP MP Sanjay Singh says, "We are contesting elections on 83 seats, including 2 seats of Patna... We worked for the people where we have government and fighting for them where we are in opposition, be it in Delhi, Goa, Gujarat... I… pic.twitter.com/FYczhrjWSe
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव के लिए एनडीए के संयुक्त चुनाव घोषणापत्र पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, जिन लोगों ने कभी बिहार के विकास की योजना नहीं बनाई, वे घोषणापत्र को मजाक के अलावा कुछ नहीं मानेंगे... हमने अगले 5 वर्षों में बिहार के लोगों को 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है. हम हर जिले में खेल उत्कृष्टता का केंद्र बनाएंगे. एनडीए ने महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है. यह घोषणापत्र अगले 5 वर्षों में बिहार को देश की जीडीपी रैंकिंग में शीर्ष पर लाने की तैयारी है.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव में मोकामा में हो रही हिंसा पर भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव के लिए एनडीए के संयुक्त चुनाव घोषणापत्र पर, राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, 'वे इसे (1 करोड़ सरकारी नौकरियां) कैसे प्रदान करेंगे? वे पैसे कहां से लाएंगे?... जब हमने कहा कि हम 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, तो हमने किया... बिहार के इतिहास में पहली बार, हमने इसे उसी सीएम से करवाया जो कहते थे कि यह असंभव है... उन्होंने खुद नियुक्ति पत्र दिए... महागठबंधन युवाओं के भविष्य के बारे में चिंतित है.'
#watch | Patna, Bihar: On NDA's joint poll manifesto for Bihar elections, RJD MP Misa Bharti says, "How will they provide that (1 crore government jobs)? Where will they get the money from?... When we said we would provide 10 lakh government jobs, we did... For the first time in… pic.twitter.com/EmsqXtZf5S
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आज मौसम ने नेताओं के चुनावी अभियान पर ब्रेक लगा दिया। राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण एनडीए के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी पूरा चुनावी दौरा रद्द करना पड़ा।
मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जिसके चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर फिसलन और विजिबिलिटी कम होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की अनुमति भी सीमित कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, दिनभर में केवल भाजपा सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर एक बार उड़ा, जबकि अन्य सभी नेताओं को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अब अधिकतर दल अपने अगले कार्यक्रम की तारीख मौसम साफ होने के बाद ही तय करेंगे।
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: NDA के मेनिफेस्टो जारी किए जाने पर अशोक गहलोत ने कहा कि 26 सेकंड में यह मेनिफेस्टो की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई ।
उन्होंने कहा कि आप लोग सवाल पूछते नीतीश कुमार से भाजपा नेता जी से इसीलिए नीतीश कुमार चले गए
उन्होंने कहा कि हमसे कुछ पत्रकारों ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे छोटा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया उन्होंने कहा कि हमसे कुछ पत्रकारों ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे छोटा प्रेस यह लोग आए मुंह दिखाकर चले गए मीडिया से डर रहे हैं
आपने जो वादा किया था 125000 करोड़ की में पैकेज दूंगा बिहार को उसका क्या हुआ है नंबर दो जो गाना में लगाएंगे शक्कर में शुगर बनेगी और मैं उसे चाय पी लूँगा.
अशोक गहलोत ने मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बताया
नीतीश कुमार से ही घोषणा पत्र क्यों नहीं जारी कराया गया क्या नीतीश कुमार उसे स्थिति में नहीं है क्या.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का जो घोषणा पत्र है उसमें जो वादा है वह सभी वादों को कैबिनेट में ले जाएंगे और उसे पूरा करेंगे.
अशोक गहलोत का प्रधानमंत्री से सवाल पेपर लीक पर कुई नहीं बोलते हैँ
Nda पहले 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करें जो वादा किया था वह पूरा क्यों नहीं हुआ हम इनके घोषणा पत्र को ले जाकर बिहार की जनता को बताएंगे
इंदिरा गांधी की राजनीति के रूप में जो देश के लिए त्याग बलिदान किया उसको हम कभी भूल नहीं सकते नहीं बनने दिया और दूसरा बांग्लादेश का आजाद कर रहा है गरीबों की बात करें देश पूरा उनको नमन करता है और इस मौके पर हम लोग हाजिर हुए हैं आपके बीच में.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: किसी को भ्रष्ट कहना, युवराज कहना, किस तरह की भाषा है. इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कही बड़ी बात.
#watch | On PM Modi's speech in Bihar, Congress MP Rajeev Shukla says, "I feel that the level of language has deteriorated a lot. Such things should not be said. Calling someone 'corrupt', 'Yuvraj' - what has been proven against Gandhi family till date? Not even one Rupee of… pic.twitter.com/lMEiJX7Mwj— ANI (@ANI) October 31, 2025मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के लोगों को इस संकल्प पत्र को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि “BJP जो भी कहती है, NDA उसे ज़रूर पूरा करती है।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए शासन के दौरान बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की की है — चाहे वह सड़कों का नेटवर्क हो, पुलों का निर्माण हो या औद्योगिक निवेश
#watch | Patna, Bihar: On NDA's joint 'Sankalp Patra', BJP MP Manoj Tiwari says, "...The NDA is the name of development. The NDA is the name of crime-free, corruption-free governance. And I believe the people of Bihar should read this manifesto. Because whatever the BJP says, the… pic.twitter.com/IRlwcdgNlQ— ANI (@ANI) October 31, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: एनडीए ने जारी किया बिहार चुनाव के लिए साझा संकल्प पत्र. नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. थोड़ी देर में जारी होगा एनडीए का मेनिफेस्टो.
#watch | BJP's Bihar election incharge, Union Minister Dharmendra Pradhan arrives at the venue in Patna where NDA's joint 'Sankalp Patra' for #biharelection2025 will be released shortly. pic.twitter.com/ilnnQXz5ks
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी सिंगर, एक्टर और अब RJD नेता खेसारी लाल यादव ने कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ नाम या पद के लिए नहीं आए हैं, बल्कि छपरा और यहां के लोगों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर हल करने का संकल्प लेकर आए हैं. खेसारी लाल यादव ने कहा, “छपरा के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं अपनी काबिलियत और ताकत से जो कुछ भी कर सकता हूं, वह करने की कोशिश करूंगा। छपरा में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में कदम उठाएंगे.
#watch | Patna, Bihar: Singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "...The trust that the people of Chapra have placed in me, I will try to do whatever I can with my skills and strength, whatever problems Chapra has... our effort will be to raise the standard of… pic.twitter.com/XL815bK5pS— ANI (@ANI) October 31, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में आज जारी हो सकता है एनडीए का मेनिफेस्टो. नीतीश कुमार, जेपी नड्डा और जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में आज सीएम योगी की तीन जनसभाएं आयोजित की गई है. सिवान, लालगंज और अगिआंव में करेंगे रैली.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: मोकामा हत्याकांड पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि "चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है. हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं. अभी आचार संहिता है, फिर भी चुनाव के दौरान कैसे कुछ लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं? प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बाते करते हैं. 30 मिनट पहले क्या हुआ? आज ASI की सिवान में गला रेतकर हत्या हो गई. मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई, ये क्या है?. प्रधानमंत्री को ये चीजे देखनी चाहिए. किन लोगों ने इन अपराधियों को संरक्षण दिया है? आचार संहिता में बंदूक लेकर घूमने को कौन सा राज कहा जाएगा?."
#biharelection2025 पटना: मोकामा हत्याकांड पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है। हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं। अभी आचार संहिता है, फिर भी चुनाव के दौरान कैसे कुछ लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं? प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बाते करते हैं। 30… pic.twitter.com/4xILcSnn5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कि राजद-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रही है, राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि "सरकार उनकी है, गृह मंत्री उनके हैं, उन्होंने 20 साल बिहार पर राज किया है. तो घुसपैठिए कौन हैं? मेरे चुनाव में भी उनके घुसपैठिए रहे होंगे, इसलिए उस सांसद का चुनाव रद्द करके दोबारा करवाएं. उन्होंने जानबूझकर मुझे सिर्फ़ 6,000-8,000 वोटों से हराया था. तो घुसपैठिए थे. उन घुसपैठियों को छपरा से बाहर निकालो और दोबारा सांसद का चुनाव करवाओ. केंद्र से लेकर राज्य तक उनकी सरकार है, तो घुसपैठिए कहां से आए. घुसपैठिए कैसे घुस आए? केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, जो गृह मंत्री भी हैं, को इस मामले में इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने छठ विवाद पर कहा कि "क्या उनकी आस्था हमसे ज़्यादा है? क्या उनके घर में छठ मनाया जाता है? हमारी मां बचपन से छठ मनाती आ रही हैं. सभी बिहारी छठ मनाते हैं." "कोई बाहर से बिहार आकर बिहारियों को गालियाँ देकर चला जा रहा है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि यहां के बिहारी भाई-बहन ये सब कैसे सुन रहे हैं. क्या वो आकर हमें बताएंगे कि हमें छठ कैसे मनाना चाहिए?"
#watch | Patna, Bihar | On PM Modi's statement that RJD-Congress is saving infiltrators, RJD leader Rohini Acharya says, "... The government is theirs. The Home Minister is theirs. They have ruled Bihar for 20 years. So, who are the infiltrators? In my election too, their… pic.twitter.com/JYVYxM8HH2
— ANI (@ANI) October 30, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव के लिए एनडीए द्वारा शुक्रवार सुबह 9.30 बजे घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत अन्य नेता रहेंगे मौजूद रहे. कल सुबह 9:30 बजे पटना के होटल मौर्या में एनडीए का साझा घोषणा पत्र जारी होगा.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में मौसम खराब होने की वजह से तेजस्वी यादव की दो रैलियां रद्द करनी पड़ी.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह सभा बीजेपी उम्मीदवार सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार के विकास को नई दिशा मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार को एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है, जो केवल भाजपा ही दे सकती है।
#watch | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami attends a public rally in support of BJP candidate Sachindra Prasad Singh from the Kalyanpur Assembly constituency in East Champaran district, Motihari, Bihar. pic.twitter.com/hPj8LH5Gnw— ANI (@ANI) October 30, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: जहां RJD का सुशासन होता है वहां विकास नहीं होता है, जहां गरीब का घर लूट जाता है सिर्फ कुछ परिवार का घर फलता-फुलता है. क्या ऐसे लोग कभी बिहार का भला करेंगे.
#watch | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "... Where there are the RJD and Congress, which spread bitterness, harmony in society becomes difficult. Where there is the misrule of RJD and Congress, there is no trace of development. Where there is corruption,… pic.twitter.com/Bz9Uy2Hlcs— ANI (@ANI) October 30, 2025#watch | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "... Where there are the RJD and Congress, which spread bitterness, harmony in society becomes difficult. Where there is the misrule of RJD and Congress, there is no trace of development. Where there is corruption,… pic.twitter.com/Bz9Uy2Hlcs— ANI (@ANI) October 30, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: चुनाव प्रचार के लिए निकली राबड़ी देवी ने कहा जनता के बीच में हम जनता की आवाज सुनने जा रहे हैं. अगर अमित शाह नीतीश कुमार इतना विकास किए है है तो इतना घूम क्यों रहे है. प्रधानमंत्री इतना घूम रहे है यह शोभा नहीं देता है,.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: मुज्जफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी कसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार के मुज्जफ्फरपुर में पीएम मोदी का भाषण शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए भरी हुंकार.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान भी सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा, इलेक्शन कमीशन की नैतिकता कहाँ चली गई है? चल रहे चुनावों के बीच भी, आज भी 10 लाख महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं। 24 अक्टूबर को भी पैसे दिए गए थे। इलेक्शन कमीशन की नैतिकता खत्म हो गई है.
#biharelection2025 | Patna, Bihar: Mahagathbandhan CM candidate & RJD leader Tejashwi Yadav says, "Where has the Election Commission's morality gone? Even in the midst of ongoing elections, even today, money is being given to 10 lakh women. Money was also given on the 24th… pic.twitter.com/2u2ciOUPYc— ANI (@ANI) October 30, 2025Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: लोकसभा में राहुल गांधी के PM मोदी पर 'डांस' वाले तंज पर BJP के नेशनल स्पोक्सपर्सन CR केसवन ने कहा, राहुल गांधी की हमारे प्रधानमंत्री के बारे में सबसे खराब और भद्दी टिप्पणियां और जिस चौंकाने वाले तरीके से राहुल गांधी ने पवित्र छठ पूजा का मजाक उड़ाया और उसे बदनाम किया, वह सिर्फ राहुल गांधी की ज़हरीली नफरत और नेगेटिविटी से भरी घटिया राजनीति को दिखाता है.
#watch | Chennai | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's 'Dance' dig at PM Modi, BJP National Spokesperson CR Kesavan says, "Rahul Gandhi's most unbecoming and uncouth remarks about our Prime Minister and the most shocking manner in which Rahul Gandhi mocked and maligned the sacred… pic.twitter.com/ZZrcM3MDMt— ANI (@ANI) October 30, 2025न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।