Bihar Final Voter List: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) थोड़ी देर में बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा. आज 30 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके साथ ही बिहार में चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) भी समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग ने असेंबली वाइज वोटर लिस्ट को जारी किया. विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में दिनांक 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता दिए गए लिंक के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है।
बता दें कि चुनाव आयोग (EC) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग अब प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बिहार के सभी 38 जिलों के कमिश्नर, IG-DIG, DM-SP-SSP से बात करके चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा.
3 अक्टूबर को दिल्ली में बिहार में तैनात किए गए 470 ऑब्जर्वर्स की कॉन्फ्रेंस होगी. 3 अक्टूबर को ही दिल्ली में पर्यवेक्षकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. 4-5 अक्टूबर को चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग बिहार का 2 दिवसीय दौरा करेगा. इसके बाद सात अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: नए सर्वे में महागठबंधन सरकार, सीएम रेस में कितना पीछे हैं नीतीश ?
SIR कराकर अपडेट की गई है वोटर लिस्ट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार की वोटर लिस्ट अपडेट का ऐलान किया था. इसके लिए 25 जून 2025 को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया गया था, जिसका पहला फेज 31 जुलाई 2025 को पूरा हुआ था और एक अगस्त को 65 लाख नाम हटाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी और 3 लाख लोगों को नोटिस दिया गया था. SIR शुरू होने से पहले बिहार में 7.89 करोड़ वोटर्स थे.
यह भी पढ़ें: Video: बिहार में ‘वोट चोरी’ और ‘भ्रष्टाचार’ का मुद्दा लगा पाएगा कांग्रेस की नैया पार?
एक अक्टूबर से होगा नए आवेदनों पर काम
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 के बीच 16.93 लाख लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और 2.17 लाख लोगों ने नाम कटवाने के लिए अप्लाई किया था. एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच आए आवेदनों पर काम एक अक्टूबर से शुरू होगा. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अब आधार कार्ड भी मान्य है. आज फाइनल लिस्ट में जिनके नाम नहीं होंगे, वे चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई कर पाएंगे.









