---विज्ञापन---

लड़की बनकर रील्स बनाता था 10वीं का छात्र, आखिर क्यों ले ली खुद की जान?

Bihar Begusarai 10th Class Student Suicide: बिहार के बेगूसराय में 10वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर ली है। छात्र ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र का नाम अंकित कुमार है, जो सोशल मीडिया पर लड़की बनकर रील्स बनाता था।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 3, 2025 11:45
Share :
Bihar Begusarai 10th Class Student Suicide

Bihar Begusarai 10th Class Student Suicide:(जीवेश तरुण) बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं छात्र के आत्महत्या की वजह सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार था। तो आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या है आत्महत्या की वजह?

सूत्रों की मानें तो बेगूसराय में दसवीं क्लास के छात्र अंकित ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं छात्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लड़की के भेष में रील्स बनाता था। आत्महत्या से पहले छात्र रील्स बनाकर घर आया तो मां ने उसे जोरदार फटकार लगा दी। इसी से नाराज होकर छात्र ने घर में ही आत्महत्या कर ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Begusarai: स्मार्टफोन पर गेम खेल रहे थे दोस्त, अचानक बढ़ा विवाद और गोली मारकर ले ली जान

सोशल मीडिया पर थे हजारों फॉलोअर्स

अंकित की आत्महत्या के बाद से यह मामला पूरे इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है। खबरों की मानें तो अंकित लड़की के भेष में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील्स बनाकर डालता था। सोशल मीडिया पर उसके कई सारे फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्रांम पर अंकित को 4,000 और यूट्यूब पर 10,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक पर भी अंकित के हजारों फॉलोअर्स हैं। अंकित रील्स की वजह से ही पूरे गांव में मशहूर हो गया था।

---विज्ञापन---

मां ने खाने के लिए लगाई थी डांट

यह पूरा मामला नया गांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है। अंकित के परिजनों का कहना है कि वो दसवीं क्लास का छात्र था। वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लड़की के भेष में आकर रील्स बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया है कि शनिवार की देर शाम भी वह रील्स बनाकर अपने घर वापस आया था। तभी खाना खाने के लिए मां ने अंकित को डांट लगा दी। इसी से नाराज होकर अंकित ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें- बिहार में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत; 4 की हालत नाजुक

2 घंटे पहले अपलोड की आखिरी रील

अंकित ने अपनी आखिरी रील 2 घंटे पहले अपलोड की थी। इसमें वो लड़की के भेष में नजर आ रहा था। रील में अंकित ने कहा कि ‘सच बताना आपको जिससे पहली बार प्यार हुआ था उसका नाम का फर्स्ट लेटर क्या था।’ इसी लाइन के साथ उसने अपनी लास्ट रील बनाई थी।

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों के अनुसार अंकित गांव का होनहार लड़का था। वो पढ़ाई में भी काफी तेज था। वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर था। ऐसे में अंकित की सुसाइड से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- घर से बाहर निकलकर चिल्लाई सौतेली मां, पड़ोसियों ने अंदर देखा तो उड़े होश, बक्सर में दिल दहला देने वाली वारदात

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 03, 2025 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें