---विज्ञापन---

बिहार : आरा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में डीजे साउंड बजाने पर रोक, पुलिस का रहेगा सख्त पहरा

Durga Puja : नवरात्रि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। कल यानी कि 15 अक्टूबर से नवरात्र लग रहे हैं। बिहार में नवरात्रि में शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 18:17
Share :
Bihar, DJ sound Ban, Durga Puja, Arrah, bihar police
बिहार के आरा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में डीजे साउंड बजाने पर रोक लगा दी गई है।

नवरात्रि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। कल यानी कि 15 अक्टूबर से नवरात्र लग रहे हैं। बिहार में नवरात्रि में शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। इसके लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने आरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने मीडिया से कहा कि पूजा को लेकर पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बेहतर तैयारी के तहत पूरे जिले में 15 हजार से अधिक लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि दस हजार से अधिक लोगों से बॉन्ड पेपर भरवाया गया है।

पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस
डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि पूजा समितियों को लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए रूट चार्ट पुलिस – प्रशासन को देना होगा। बिना लाइसेंस के पूजा कमेटियों को मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सप्तमी के बाद से दशमी तक प्रत्येक पूजा पंडाल के पास पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने विसर्जन जुलूस में डीजे साउंड बजाने पर रोक लगा दी है। वहीं, परंपरागत हथियारों के प्रदर्शन पर भी पाबंदी लगा दी है। सप्तमी से लेकर दसमी तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिसवाले की शर्मनाक करतूत : शादी के बाद भी गर्लफ्रेंड का पीछा नहीं छोड़ा, अपहरण-रेप और ब्लैकमेलिंग

पूजा पंडाल पर होगी कड़ी पहरेदारी
जिला प्रशासन और पुलिस ने थानाध्यक्षों को पूजा कमेटियों और शांति समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। पूजा पंडालों की ओर जाने वाले रास्तों में रोशनी का समुचित प्रबंध करने के कहा है। साथ ही भीड़भाड़ वाले पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन ड्रोन से निगरानी करेगी ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। वहीं, सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूजा पंडाल पर भी पुलिस की कड़ी पहरेदारी होगी, क्योंकि पंडाल के आसपास काफी भीड़भाड़ रहती है। पूजा को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

पंड़ालों में जातिगत, भड़काऊ और अश्लील गीत नहीं बजेंगे
बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश दिया कि कहीं पर भी जातिगत, भड़काऊ और अश्लील गीत न बजें। साथ ही विवादित कार्टूनों का भी प्रदर्शन पूजा पंडालों में नहीं होगा। ऐसा करने पर पूजा समिति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘BJP नेता के घर जाएंगे तो हम जान दे देंगे…’ कहकर JDU कार्यकर्ताओं ने मंत्री अशोक चौधरी से जताई नाराजगी

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें