Bihar Elections 2025: बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. इस दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चुनाव में 7.2 करोड़ कुल मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा इस बार चुनाव में 14 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार चुनाव में वोट करेंगे.
7.2 करोड़ करेंगे बिहार चुनाव में फैसला
बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 का विगुल बज गया है. चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को चुनाव की घोषणा कर दी गई है. प्रेस वार्ता में बताया गया कि बिहार की सभी सीटों का चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा. जिसमें पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. वहीं चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की 243 सीटों पर कुल 7.2 करोड़ कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा चुनाव में 14 लाख ऐसे मतदाता होंगे जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा बिहार में 40 सीटों आरक्षित होंगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में बरकरार रहेगा 3 चुनावों का ट्रेंड या होगा फेरबदल? जानिए क्या है पिछले आंकड़े
बिहार SIR की यह थी फाइनल सूची
हाल में चुनाव आयोग द्वारा बिहार SIR 2025 के नतीजे की घोषणा की गई थी. इस सूची के अनुसार बिहार में 24 जून 2025 को लगभग कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ थे. जिसके बाद ड्राफ्ट सूची से 65 लाख नाम हटाए गए थे. इसके बाद 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट सूची में कुल मतदाता 7.24 करोड़ रहे थे. इसके बाद ड्राफ्ट सूची से 3.66 लाख अरोग्य वोटरों के नाम हटाए गए और सूची में नए पात्र मतदाता (फॉर्म-6 से) 21.53 लाख जोड़े गए. जिसके बाद 30 सितम्बर 2025 को अंतिम सूची में बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: कब होगी पहले चरण की वोटिंग? जानें नामांकन और मतदान की तारीख