Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले यहां की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है. अलग-अलग दल जनता को सौगातों की रेवड़ियां बांट रही है तो कभी उन्हें अपने नए म्यूजिक वीडियो से आकर्षित कर रही है. इस बीच अब पटना में पोस्टर वॉर भी शुरू हो गई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं. ये विवादित पोस्टर किस दल ने लगाए हैं अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.
जगह-जगह लगे विवादित पोस्टर
प्रशांत किशोर काफी समय से लगातार एनडीए नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. अब पटना की सड़कों पर उनके खिलाफ भी विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में किशोर पर जमीन घोटाले और शराब कारोबार से जुड़ाव जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एक पोस्टर में लिखा गया है- ‘चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर, जनता से चंदा के नाम पर ठगा पैसा, 32 करोड़ में खरीदी जमीन’. वहीं, दूसरे पोस्टर में उन्हें ‘वितरक जन शराब’ नेता बताया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव के लिए ECI का बड़ा ऐलान, IAS-IPS समेत 470 अधिकारियों को किया नियुक्त
‘जनतंत्र मोर्चा’ ने लगाए विवादित पोस्टर
पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों पर किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है, लेकिन ‘जनतंत्र मोर्चा’ के नाम से लगाए जाने का दावा किया जा रहा है. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार से जुड़े नए खुलासे करने वाले हैं. इससे पहले वह बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.
बिहार में प्रशांत किशोर की छवि बिगाड़ने में लगा विपक्ष. पटना में लगे विवादित पोस्टर.#biharelection2025 #BiharElections pic.twitter.com/U1pTTlg6pj
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) September 29, 2025
प्रशांत किशोर की छवि पर हमला
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में शुरू हुई इस पोस्टर वॉर ने बिहार की राजनीति को और गर्मा दिया है जिससे सियासी संग्राम के और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में विपक्ष इन पोस्टरों पर जमकर बयानबाजी कर सकता है जिससे प्रशांत किशोर की छवि पर असर दिखेगा.
सोशल मीडिया पर भी वायरल तस्वीरें
पटना में प्रशांत किशोर के खिलाफ लगे पोस्टरों के वीडियो और फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इन विवादित पोस्टर को लेकर अब तक प्रशांत किशोर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 5 साल में 1 करोड़ रोजगार का वादा










