बिहार में बदलते हुए मौसम ने तबाही मचा रखी है। भीषण गर्मी के बीच पिछले दो दिनों से राज्य में तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने खूब बर्बादी की है। गुरुवार को प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश की वजह से बिहार में बीते दिन कुल 59 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 36 लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई और 23 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है। वहीं, बुधवार को भी बिजली गिरने की वजह से 21 लोगों की मौत हुई थी। बिहार में महज 48 घंटों में 80 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस बात की पुष्टि बिहार के आपदा मंत्री विजय मंडल ने की है।
#बिहार :: #पटना सहित कई हिस्सों में हो रही गरज के साथ हो रही है तेज बारिश। मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। तेज आंधी से कई स्थानों घरों के छप्पर उड़ गए। पेड़ भी उखड़े। pic.twitter.com/n28bopGjEP
---विज्ञापन---— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 10, 2025
#बिहार #जहानाबाद : आँधी-तूफान के बाद हुई बारिश ने बदला मौसम का मिजाज। गर्मी से मिली निजात।
Report : Abhash Ranjan@imd_patna @BsdmaBihar @airnewsalerts pic.twitter.com/qWJsm5xFgH— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 10, 2025
48 घंटों में 80 लोगों की मौत
बिहार के आपदा मंत्री ने बताया कि बिहार में बिजली गिरने की वजह से 80 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 24 से 48 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। मंत्री विजय मंडल ने कहा कि मरने वालों को लेकर मेरी संवेदना है। आंधी, पानी और बिजली गिरने से सीएम नीतीश कुमार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। किसानों की फसलें भी बर्बाद हुई हैं। सरकार लोगों की मदद कर रही है। जिन लोगों की फसल और संपत्ति बर्बाद हुई है, सरकार उन्हें मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: बिहारवासियों को मिला एक बड़ा तोहफा, दीघा से दीदारगंज का सफर हुआ आसान
बिजली गिरने का अलर्ट जारी
बता दें कि बिहार में मौसम के बदलने से सबसे ज्यादा मौतें नालंदा में हुईं। यहां पेड़ और दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक बिहार में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने आज 9 जिलों में वज्रपात और 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।