Bihar Chunav 2025: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बिहार की राजनीति में उनके नाम पर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया है. उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पवन सिंह ने इस बारे में खुद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही रहेंगे. उनके इस रुख को चुनावी मोड में पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का संदेश माना जा रहा है.
क्या बोलें पवन सिंह?
पवन सिंह ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए है कहा कि ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा’.
क्या है चुनाव न लड़ने की वजह?
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रही उनके नाम के अटकलों पर रोक लगा दी है. इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि पवन सिंह फिलहाल सियासी मंच पर चुनावी भागीदारी की बजाय पार्टी की ताकत बढ़ाने का काम करेंगे. माना जा रहा था कि वे बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते थे. हालांकि, किस सीट पर उन्हें टिकट मिलता यह तय नहीं था.
पत्नी संग चल रहे विवाद के बाद किया ऐलान
बिहार में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है. बीते कई दिनों से एक्टर पवन सिंह का नाम भी इनका हिस्सा रहे हैं. वे कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके थे जिस वजह से माना जा रहा था कि वे भी चुनावी मैदान में उतर सकते थे. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह इस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट फिर से हुआ एक्टिव, सस्पेंड पर केंद्र पर क्यों लगा रहे आरोप?