---विज्ञापन---

बिहार

Aurangabad: पत्नी बोली- बच्चा नहीं हो रहा, इलाज कराइए, गुस्साए पति ने गला दबाकर मार डाला

Aurangabad: बिहार जिले के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसे बच्चा पैदा नहीं हो रहा था। शादी हुए 15 साल हो चुके थे। अक्सर पत्नी पति को इलाज कराने की सलाह दी थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Feb 9, 2023 11:38
Aurangabad, Aurangabad Murder case, Husband Killed Her Wife, Aurangabad Crime News, Arurangabad Hindi News, Bihar
मृतका की बहन बिंदु देवी और परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है।

Aurangabad: बिहार जिले के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसे बच्चा पैदा नहीं हो रहा था। शादी हुए 15 साल हो चुके थे। अक्सर पत्नी पति को इलाज कराने की सलाह दी थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार को भी झगड़े के बाद पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद फरार हो गया।

2007 में हुई थी संतोष और सिंधु की शादी

अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के धराना गांव निवासी शिवपूजन चौधरी ने बेटी सिंधु कुमारी की शादी 2007 में गोह थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव निवासी संतोष चौधरी के साथ की थी। अपने सामर्थ्य के अनुसार, दान दहेज देकर विदा किया था। लेकिन शादी के बाद 15 साल बाद भी उसे बच्चा नहीं पैदा हुआ।

---विज्ञापन---

बार-बार पिटाई करता था पति

इस बात को लेकर सिंधु और संतोष में विवाद होता था। मृतका की बहन बिंदु देवी ने बताया, ‘जब मेरी बहन सिंधु को बच्चा नहीं हो रहा था तो उसके पति संतोष चौधरी को बार बार कहा जा रहा था कि डॉक्टर से दिखाकर इलाज कराए।लेकिन संतोष ने न तो हम लोगों को डॉक्टर के पास बहन को ले जाने दिया, न खुद ले गया। बार-बार पिटाई करता था और हत्या करने की धमकी देता रहा। आखिरकार मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।’

किसी ने इसकी सूचना मृतका के पिता शिव पूजन चौधरी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। इधर मृतका की बहन बिंदु देवी का रोते-रोते हाल बेहाल है।

---विज्ञापन---

अभी नहीं मिली तहरीर

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Valentine Day: बिहार की लड़की ने तेजस्वी यादव को लिखा लेटर, कहा- अफेयर की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं

First published on: Feb 08, 2023 05:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.