---विज्ञापन---

बिहार

पटना के सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अपने ही निकले कातिल, सामने आई ये वजह

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की उनके चेंबर में​ गोली मारकर ​हत्या कर दी​ थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक टीम के हाथ जो सबूत लगा है, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि हत्यारा जल्दी ही कानूनी शिकंजे में होगा।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 23, 2025 23:35
Woman Hospital Manager Murdered in Patna
एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की हत्या।

अमिताभ कुमार ओझा, पटना।

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, इस हत्याकांड के बाद कई सवाल भी उठने लगे हैं। साथ ही अस्पताल के स्टाफ भी शक के दायरे में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज हत्याकांड की खूनी साजिश ‘अपने’ ने ही रची थी। पटना पुलिस की जांच में ऐसे कई सबूत हाथ लगे हैं, जिससे पुलिस का शिकंजा उनके ‘अपने’ की गर्दन तक पहुंचने वाली है।

घटनास्थल पर खून का एक कतरा भी नहीं था

वैसे तो हत्यारे ने सबूत मिटाने के काफी प्रयास किए, लेकिन कहते है न अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है। इस कांड में भी वही हुआ। एक ‘कैप’ ने हत्यारे के खिलाफ अहम सुराग दे दिए हैं। दरअसल, पटना में शनिवार की शाम एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या से सनसनी फैल गई थी। सुरभि राज की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी उस वक्त चौंक गए जब देखा कि जिस कमरे में सुरभि राज को 6 गोलियां मारी गई थीं, वहां खून का एक कतरा भी नहीं था। घटनास्थल को पूरा साफ कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

घटना के 2 घंटे बाद पुलिस को दी गई थी सूचना

यही नहीं पुलिस को घटना के दो घंटे के बाद सूचना दी गई थी, जबकि जिस जगह 6 राउंड गोलियां चली हो वहां एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसने कहा हो की उसने गोली की आवाज सुनी है। यही नहीं हॉस्पिटल के अंदर के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। मतलब की पुलिस के लिए यह बिलकुल ब्लाइंड केस था।

हत्यारे ने छोड़ दिए थे सबूत, फॉरेंसिक टीम ने लगाया पता

पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक टीम जब पहुंची तब तक कमरा पूरी तरह से साफ किया हुआ था, लेकिन यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट को वो सबूत मिला जो पुलिस को नहीं मिला था, क्योंकि हत्यारे ने सबूत छोड़ दिए थे। कमरे में एक चश्मे के अलावा एक कैप मिला। हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर जहां सुरभि का केबिन था, वहां सीसीटीवी नहीं था। सुरभि के कमरे में बिना इजाजत कोई जाता भी नहीं था। जांच के दौरान सुरभि के केबिन से शराब की बोतलें भी मिलीं। इसके अलावा ब्लड के सैंपल भी मिले। लेकिन केबिन से मिले ‘कैप’ की पहचान हॉस्पिटल के बाहर लगे कैमरे में कैद एक ऐसे युवक से हुई जिसने इसी ‘कैप’ को लगाकर अपना चेहरा छुपा रखा था। मामले की जांच के दौरान पुलिस का शक उसपर तब गई जब उसने अपना बयान बार-बार बदलने लगा।

---विज्ञापन---

सुरभि के पति राकेश पर भी पुलिस को शक

दरअसल, सुरभि राज की हत्या के पीछे पुलिस को एक ऐसी महिला डॉक्टर की भूमिका का पता चला है जिसका आना-जाना सुरभि को नागवार लगता था। इस बात को लेकर कई बार पति-पत्नी में झगड़ा भी होता था। सुरभि के पति राकेश रौशन के बारे में भी पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। राकेश रौशन 4-5 साल पहले तक पटना के बायपास में एक हॉस्पिटल में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी था, लेकिन धीरे-धीरे मैंनेजमेंट में उसकी पकड़ बढ़ती गई और फिर वह सरकारी मेडिकल स्कीम में सेटिंग कर हॉस्पिटल को करोडों का मुनाफा देने लगा। इसके बाद उसने अपना हॉस्पिटल खोल लिया। सुरभि राज के साथ राकेश ने प्रेम विवाह किया था। हॉस्पिटल के अलावा राकेश रौशन रियल स्टेट का काम भी करता था। शुरुआत में उसके भाई और बहनोई भी साथ थे, लेकिन धीरे-धीरे उनको अलग कर दिया गया यानी नाराजगी परिजनों में भी थी।

पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

सुरभि के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से इस घटना की परत दर परत खुलने लगी है। जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, सोमवार को मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस ‘अपने’ ने हत्या की साजिश रची थी, उसका चेहरा भी बेपर्दा हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 23, 2025 11:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें