---विज्ञापन---

बिहार

अररिया में तनिष्क लूटकांड के आरोपी का एनकाउंटर, 5 जवानों को भी गोली लगी

बिहार के अररिया में शुक्रवार देर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में बदमाश बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 22, 2025 08:56
Araria Encounter
Araria Encounter (Pic Credit- Social Media)

बिहार के अररिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई। इसमें तनिष्क लूटकांड के आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंची जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं एनकाउंटर में पुलिस के 5 जवान भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तनिष्क लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा गोली से घायल हो गया। आरोपी को पैर और सीने में तीन गोली लगी। इस दौरान एक साथी फरार हो गया। फरार बदमाश के भी पैर में गोली लगी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पश्चिम चंपारण में ट्रैक्टर से टकराया अनियंत्रित टेंपो, दादा-पोता समेत 4 लोगों की मौत

5 पुलिसकर्मी हुए घायल

इस एनकाउंटर में 5 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, इनमें मो. मुश्ताक, कुमार विकास, नागेश, जेसी शहाबुद्दीन, जेसी दीपक कुमार का नाम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला चुनमुन झा कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड है। पुलिस को सूचना थी कि वह नरपतगंज में छिपा हुआ है। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पटना एसटीएफ की टीम नरपतगंज पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने थलहा नहर के पास नाकेबंदी की थी, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

---विज्ञापन---

एसपी ने दी जानकारी

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि चुनमुन झा आरा और पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड का आरोपी था। इसके अलावा वह कई केस में आरोपी था। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। उसे 3 गोली लगी, इसके बाद उसे तत्काल हाॅस्पिटल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पांच पुलिसकर्मी में हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। दो अपराधी थे, एक भागने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ेंः Video: क्या औरंगजेब विवाद का चुनाव पर पड़ेगा असर? एक्सपर्ट्स से समझिए

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 22, 2025 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें