नई दिल्ली: तमिलनाडु BJP ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां भेंट कर मनाने का फैसला लिया है। तमिलनाडु भाजपा के मुताबिक, इस दिन 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएगी। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो जाएंगे।
मत्स्य पालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार को कहा, “हमने चेन्नई के सरकारी आरएसआरएम अस्पताल की पहचान की है और फैसला किया है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा हुए सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।”
अभी पढ़ें – कैसे पहुंचें Kuno National Park? क्या देखें, कहां ठहरें, क्या है खासियत, जानिए सबकुछ
तमिलनाडु में BJP का बड़ा एलान
---विज्ञापन---◆ PM मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को देंगे सोने की अंगूठी
◆ अंगूठी का वजन 2 ग्राम होगा
◆ हर अंगूठी पर ₹5,000 खर्च होंगे@narendramodi pic.twitter.com/qzwXAcX4Ww
— News24 (@news24tvchannel) September 16, 2022
पहल की लागत के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “बच्चों को दो ग्राम यानी कि करीब 5000 हजार रुपये की अंगूठी दी जाएगी। पार्टी की ने 17 सितंबर को इस अस्पताल में लगभग 10-15 प्रसव का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 17 सितंबर को पैदा हुए बच्चों का स्वागत करके अपने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं।
अभी पढ़ें – मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देश के इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
दिल्ली में परोसी जाएगी स्पेशल थाली
उधर, दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया है। ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट के मालिक के मुताबिक, 17 सितंबर को एक खास थाली लॉन्च करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ रखा गया है। इस थाली में 56 तरह के पकवान होंगे। ग्राहकों के पास वेज और नॉनवेज दोनों का विकल्प होगा।
रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा ने कहा, ‘पीएम मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह हमारे देश की शान हैं। हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। हमने इस थाली को लॉन्च करने का फैसला किया। हमने इसे ’56 इंच मोदी जी’ नाम दिया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें