---विज्ञापन---

दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, किसान महापंचायत की वजह से डायवर्ट हुए रूट

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और अन्य किसान समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उचित कार्यान्वयन समेत अन्य मुद्दों पर अपनी लंबित मांग से जुड़ी आवाज उठाने के लिए आज जंतर मंतर पर एक ‘महापंचायत’ का आयोजन कर रहे हैं। इस विरोध आह्वान के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने पहले ही हरियाणा-टिकरी सीमा और सिंघू […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 22, 2022 09:43
Share :
Delhi Police, Delhi Police Alert,Delhi Police,Holika Dahan, Shab-e-Barat, Holi 2023, Holi

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और अन्य किसान समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उचित कार्यान्वयन समेत अन्य मुद्दों पर अपनी लंबित मांग से जुड़ी आवाज उठाने के लिए आज जंतर मंतर पर एक ‘महापंचायत’ का आयोजन कर रहे हैं।

इस विरोध आह्वान के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने पहले ही हरियाणा-टिकरी सीमा और सिंघू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। किसानों ने राजधानी में कल से ही डालना शुरू कर दिया था। किसान बाहरी जिले से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर सीमा शामिल है।

---विज्ञापन---

इस संबंध में समीर शर्मा, पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) ने कहा, “किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाहरी जिले के टिकरी सीमा, प्रमुख चौराहों, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशन पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, इस संबंध में एक पूर्ण सबूत कानून और व्यवस्था की व्यवस्था पहले ही जारी की जा चुकी है।”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, किसान महापंचायत 22 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाली है। इसमें कहा गया है कि लगभग 4000-5000 लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

जंतर मंतर पर आज एसकेएम की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं।भीड़भाड़ की अधिक संभावना के कारण निम्नलिखित सड़कों से बचना चाहिए:

टॉल्स्टॉय मार्ग
संसद मार्गो
जनपथ (बाहरी सर्कल कनॉट प्लेस से राउंडअबाउट विंडसर प्लेस तक)
आउटर सर्कल कनॉट प्लेस
अशोक रोड
बाबा खड़क सिंह मार्ग
पंडित पंत मार्ग

सभी यात्रियों को एतद्द्वारा सलाह दी जाती है कि वे आज ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और सुविधा के लिए उपरोक्त सड़कों से बचें।

इससे पहले, किसान नेता और भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एसकेएम के एक प्रमुख चेहरे राकेश टिकैत को रविवार को गाजीपुर सीमा पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें बेरोजगार युवकों से मिलने नहीं दिया।

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Aug 22, 2022 09:43 AM
संबंधित खबरें