Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसायटी एक बार फिर सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चर्चा में है। बीते सप्ताह के भीतर सोसायटी के बेसमेंट पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों से बैटरी चोरी की दो घटनाएं सामने आई हैं। इससे निवासियों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस विभाग की लापरवाही से ऐसा हो रहा है।
रेकी के बाद चोरी
टावर एल-7 के पास पार्किंग में खड़ी एक बाइक से सोमवार रात बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित निवासी एम टावर में रहते है और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत सोसायटी के सुरक्षा प्रभारी व मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी घटना दो दिन पहले की है। निवासी अरविंद जायसवाल की बाइक से भी बैटरी चोरी हो गई थी। उन्होंने घटना की जानकारी मेंटेनेंस टीम को दी, मगर उन्हें भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
निवासियों का आरोप है कि इस तरह की चोरी पहले भी हो चुकी है, लेकिन न तो सुरक्षा एजेंसी सतर्क होती है और न ही पुलिस कोई सख्त कदम उठाती है। सोसायटी के निवासी चंदन सिन्हा ने बताया कि बार-बार चोरी की घटनाएं होने के बावजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच और निगरानी बढ़ाने जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे है।
सोसायटी में अव्यवस्था का अंबार
अजनारा होम्स सोसायटी में रहना लोगों के लिए आफत भरा साबित हो रहा है। यहां कभी पानी की समस्या आ जाती है तो कभी चोरी हो जाती है। पूर्व में सोसायटी प्रबंधन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जुर्माना भी लगा चुका है। इसके बावजूद समस्याएं कम नहीं हो रही है।










