---विज्ञापन---

प्रदेश

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, मौके पर 2 छात्रों की मौत

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। घटना दुर्ग बायपास की […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 23, 2022 16:15
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। घटना दुर्ग बायपास की बताई जा रही है। इस घटना सूचना मिलते ही मौके पर स्मृति नगर पुलिस सुबह मौके पर पहुंच गई।

ये है तीनों की पहचान

---विज्ञापन---

चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि कार (सीजी 25 एएच 9902) में सवार होकर कैलाश नगर दुर्ग निवासी सौरभ यादव सुराना कॉलेज का छात्र था। वहीं प्रगति नगर रिसाली किराए के मकान में समीर कुजूर रहता था। सेंट थॉमस कॉलेज में बीसीए का पढ़ाई करता था। इसके अलावा रामपुर जिला कोरबा निवासी एस कामेश सेंट थॉमस कॉलेज में बीकॉम का छात्र था।

उन्होंने आगे बताया कि घटना वाले दिन तीनों चाय नाश्ता करने सुबह अपनी कार में सवार होकर बायपास रोड पर स्थित ढाबा में जाने के लिए निकले थे। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।

---विज्ञापन---

तेज रफ्तार की वजह से खोया नियंत्रण

घटना में सौरभ, समीर की मौत हो गई और एम कामेश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। खबर लगने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची। कार को सौरभ ही चला रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह सड़क खाली होने की वजह से कार सवार तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के सामने घुस गया।

दोनों के शव कार में फंसे थे

घटना में दो युवक कार में फंसे थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई है।

First published on: Aug 23, 2022 04:15 PM

संबंधित खबरें