लखनऊ के 11 साल के एक छात्र की एग्जाम देते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई. मामला शहर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज का है. स्कूल में एग्जाम चल रहे थे. तभी कक्षा 6 के छात्र अमेय सिंह उर्फ आरव की अचानक तबीयत बिगड़ गई. एग्जाम देते हुए आरव अपनी सीट से नीचे गिर पड़ा. टीचर और छात्र कुछ समझ पाते, उससे पहले उसकी सांसें थम चुकी थीं. शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने इसे ‘कार्डियक अरेस्ट’ बताया है. बीते कुछ महीनों में कम उम्र में हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए हैं. डॉक्टर इसके पीछे बढ़ते तनाव, स्क्रीन टाइम, खान-पान और जेनेटिक फैक्टर का जिम्मेदार मान रहे हैं.
एग्जाम देते वक्त सीट से गिरा
घटना सुबह करीब 10:45 बजे की है. आरव अपनी सीट पर बैठकर एग्जाम दे रहा था. तभी उसे अचानक झटका लगता है और वह सीट से फर्श पर औंधे मुंह गिर जाता है. उसके गिरते ही तुरंत टीचर और क्लास में मौजूद छात्रों ने उसे उठाया. लेकिन जब उसे चेक किया गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी गई. गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूल ने एंबुलेंस मंगवाई. इसके बाद उसे भाऊराव देवरस अस्पताल ले जाया गया.
बचाने की होती रही कोशिश
अस्पताल ने बताया कि 11:05 बजे बच्चे को बेहोशी की हालत में लाया गया था. इमरजेंसी टीम ने लगातार सीपीआर और लाइफ-सेविंग तकनीक अपनाई. करीब तीस मिनट तक उसे बचाने की कोशिश की जाती रही. लेकिन आरव को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों के बताया, शुरुआती जांच में यह कार्डियक अरेस्ट लग रहा है. हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा.
मां-पिता का बुरा हाल
आरव के पिता जानकीपुरम इलाके में रहते हैं. बेटे की खबर मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंच गया. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और उनकी हालत देख अस्पताल कर्मचारी भी भावुक हो गए.
परीक्षाएं रोकी गईं, बच्चों की हुई काउंसलिंग
इसके बाद स्कूल ने दिनभर की परीक्षाएं रोक दीं. कई बच्चों को सदमा लगा है. बच्चों को इस सदमे से बाहर निकालने के लिए स्कूल में उनकी काउंसलिंग करवाई जा रही है.










