---विज्ञापन---

70 साल के WWE लीजेंड ने 3 बच्चों की मां संग रचाई तीसरी शादी, तीन बार पहले भी तलाक ले चुकी है नव वधु

WWE legend Hulk Hogan Marriage: डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड हल्क होगन ने अपनी 45 वर्षीय गर्लफ्रेंड स्काई डेली से शादी रचाई है। 70 वर्षीय हल्क होगन ने 22 सितंबर को चर्च में शादी की। दोनों की शादी में करीबी परिवार वालों और दोस्त शामिल हुए। हल्क होगन ने तीसरी बार रचाई शादी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 24, 2023 19:10
Share :
WWE legend Hulk Hogan Marriage
WWE legend Hulk Hogan Marriage
WWE legend Hulk Hogan Marriage: डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड हल्क होगन ने अपनी 45 वर्षीय गर्लफ्रेंड स्काई डेली से शादी रचाई है। 70 वर्षीय हल्क होगन ने 22 सितंबर को चर्च में शादी की। दोनों की शादी में करीबी परिवार वालों और दोस्त शामिल हुए।

हल्क होगन ने तीसरी बार रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 वर्षीय खिलाड़ी की यह तीसरी शादी है। उन्होंने स्काई डेली को टम्पा, फ्लोरिडा के एक रेस्तरां में 100,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की ‘6 कैरेट’ हीरे की अंगूठी के साथ उन्हें प्रपोज किया था। WWE दिग्गज ने डेली को तब डेट करना शुरू किया जब उनकी दूसरी पत्नी जेनिफर मैकडैनियल से उनका तलाक लगभग एक साल पहले हो गया था। दोनों को पहली बार 26 फरवरी, 2022 को अमेरिकी सिंगर ब्रेट माइकल के म्यूजिक कार्यक्रम के दौरान एक साथ देखा गया था।

रिश्ते में आने के बाद हल्क अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं। पिछले साल मार्च में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा था कि जिस महिला के साथ उनकी अक्सर तस्वीरें खींची जाती हैं, वह उनकी नई पार्टनर हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली-रोहित शर्मा और मेसी-रोनाल्डो में से कौन सबसे बेहतर? राहुल गांधी ने दिया दिलचस्प जवाब, देखें Video

होगन की पहली पत्नी लिंडा होगन थीं, जिनके साथ उनकी 1983 से 2009 तक शादी चली। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं। इसके बाद उनकी दूसरी शादी जेनिफर मैकडैनियल से 2010 से 2021 तक चली।

दो बार तलाकशुदा हैं स्काई डेली

अब, हल्क होगन ने स्काई डेली संग तीसरी शादी रचाई है। स्काई डेली की दो बार के तलाकशुदा हैं और एक नौ साल की लड़की और 14 और 16 साल के लड़के हैं।

”मैं 70 साल का युवा हूं”

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हल्क होगन ने स्काई डेली संग ली गई एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मैं 70 साल का युवा हूं और पहले से कहीं ज्यादा खुश हूं!”

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 24, 2023 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें