WTC Final 2023: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से एक क्रिकेट का एक दिग्गज जुड़ा है। जिनका नाम एंडी फ्लॉवर है। एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जॉइन किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम को मिल सकता है ये फायदा
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं। चूकि फाइनल मुकाबला ओवल में खेला जाना है। ऐसे में फ्लॉवर वहां की कंडीशन और उसके मिजाज से वो भली-भांति वाकिफ है,जिसका पूरा फायदा कंगारू टीम को मिलता दिख सकता है।
Former Zimbabwe captain and England head coach Andy Flower watches on as Australia commence their training at The Oval. He’s joined the Aussie team as a consultant for the #WTCFinal and is likely to return in the same role for the latter half of the #Ashes pic.twitter.com/YwAasEmd7Y
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) June 5, 2023
---विज्ञापन---
फाइनल के बाद भी टीम से जुड़े रह सकते हैं फ्लॉवर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सोमवार को ओवल के मैदान पर प्रैक्टिस की। इस दौरान फ्लॉवर ने टीम से अपने अनुभव भी साझा किए। माना जा रहा है कि एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भी कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं।
अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार
एंडी फ्लॉवर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 63 टेस्ट मैचों में 51 से ज्यादा की औसत के साथ 4794 रन बनाए हैं। वह अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इस खिलाड़ी का बल्ला इंडिया के खिलाफ हमेशा बोलता आया है। उन्होंने कुल 9 टेस्ट मैचों में 94.83 की औसत से 1138 रन बनाए हैं।